आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक शांताराम सर्राफ का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांसें, सीएम साय ने जताया शोक

रायपुर : आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक शांताराम का 94 साल की उम्र में रायपुर में निधन हो गया. उनका पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब था. आज जागृति मंडल में 7 से 10 बजे तक पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन होंगे. इसके बाद 10.30 बजे शांतिराम का अंतिम संस्कार होगा. एक बजे श्री हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप में अंत्येष्टि कार्यक्रम होगा. वहीं उनके पर निधन पर सीएम विष्णुदेव साय समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है.