आज से बदला नियम : बाइक चालक हो जाए सतर्क, बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने क लिए 1 सितंबर से ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नियम लागू कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है. अगर कोई बिना हेलमेट पेट्रोल भराने को लेकर विवाद करेगा या हंगामा करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन और पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी.
रायपुर में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नियम लागू
राजधानी में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगो. पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा लाया गया यह नियम आज यानी 1 सितंबर 2025 से लागू हो गया है. इसका मतलब ये है कि, अब पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट होना अनिवार्य है. यह फैसला पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा लिया गया है. इसे सख्ती से लागू कराये जाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी.
लोगों को जागरूक करने लिया गया फैसला
छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगत ने बताया कि डिप्टी CM अरुण साव और रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को लिखित में जानकारी दे दी गई है. पेट्रोल पंप संचालकों ने आपसी सहमति से सड़क सुरक्षा और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के मकसद से फैसला लिया है.