भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर का संन्यास, अब पुलिस की वर्दी में दिखेंगे यह क्रिकेटर

नई दिल्ली: भारतीय टीम को 2007 T20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जीत दिलाकर इतिहास रचने वाले मीडियम पेसर जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। साउथ अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार आयोजित टूर्नामेंट में इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर किया था और उस समय मैच जितवाते दिख रहे मिसबाह उल हक को आउट करते हुए भारत को विश्व विजेता बना दिया था।

एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर जैसे धाकड़ खिलाड़ी नहीं थे। इसके बावजूद न केवल भारत विश्व विजेता बना था, बल्कि कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम पहली बार दुनिया के सामने आए थे, जिन्हें लोग नहीं जानते थे। मोजूदा कप्तान रोहित शर्मा और जोगिंदर शर्मा उस लिस्ट में सबसे खास थे। रोहित शर्मा जहां आगे चलकर भारत के कप्तान बने तो जोगिंदर शर्मा ने जिगर दिखाते हुए जिस तरह से आखिरी ओवर किया था उससे उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया।

उन्होंने ट्वीट किया- मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। मेरा करियर 2002 में शुरू हुआ था और 2017 तक मैंने हर पल को शानदार अंदाज में जिया। मैं बीसीसीआई, हरियाणा, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। टीम में साथी क्रिकेटरों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस के बिना यह सफर अधूरा है। सभी के अनकंडिशनल प्यार के लिए शुक्रिया कहता हूं। बता दें कि जोगिंदर हरियाणा पुलिस में DSP हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button