राहुल गाँधी के पत्र में “स्वर्णिम भारत’ का वादा, कांग्रेस इसे घर-घर पहुंचाएगी

राहुल गांधी ने कहा, मैं सड़क से लेकर संसद तक प्रतिदिन इन बुराइयों के खिलाफ लड़ूंगा

रायपुर : महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने बुधवार को रायपुर के राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के बनिहाल पहुंच गई है यहां से श्रीनगर की दूरी करीब 295 किमी बची है यह रास्ता 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाना है। इस बीच कांग्रेस देश भर में “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ शुरू कर रही है। राहुल गांधी द्वारा देश की जनता के नाम एक पत्र दिया है। इसमें कांग्रेस के नेतृत्व में एक स्वर्णिम भारत का वादा किया गया है। इस चिट्‌ठी को कांग्रेस पार्टी घर-घर ले जाएगी।

राहुल गांधी ने एक पृष्ठ के इस पत्र की शुरुआत में भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया है। इस दौरान आये मुद्दों को आधार बनाकर राहुल ने लिखा है कि आज देश गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। युवा बेरोजगार हैं और महंगाई आसमान छू रही है। किसान कर्ज के बोझ तले दबा है और सारी संपत्ति चंद उद्योगपतियों के कब्जे में जा रही है। कुछ विभाजनकारी ताकतें हमारी विविधता की ताकत को हमारे खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं। एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से, एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है। राहुल गांधी ने लिखा है, ये विभाजनकारी ताकतें जानती हैं कि दिलों में असुरक्षा और डर पैदा कर वे समाज में नफरत के बीज बो सकते हैं। इस यात्रा ने मुझे विश्वास दिया है कि नफरत की राजनीति की अपनी सीमाएं हैं। यह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती।

पत्र में राहुल गांधी ने कहा है, मैं सड़क से लेकर संसद तक प्रतिदिन इन बुराइयों के खिलाफ लड़ूंगा। मैं एक ऐसा भारत बनाने के लिए दृढसंकल्पित हूं जहां हर एक भारतीय के पास सामाजिक खुशहाली के साथ आर्थिक समृद्धि के समान अवसर हों। जहां किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले। युवाओं को रोजगार मिले। छोटे और मध्यम दर्जे के उद्योगों को प्रोत्साहन मिले। डीजल-पेट्रोल सस्ता हो, रुपया डॉलर के सामने मजबूत हो और गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए से अधिक न हो। राहुल गांधी ने लिखा है कि कांग्रेस परिवार पिछले 137 सालों से भारत की प्रगति के लिए समर्पित है। कांग्रेस ने हर मुश्किल समय में भारत को जोड़ने का काम किया है। आज फिर भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया है। आप इस अभियान का हिस्सा बनकर एक ऐसे स्वर्णिम भारत के निर्माण में हमारा साथ दें जहां हर भारतीय के पास सपने देखने और उसे पूरा करने के समान अवसर उपलब्ध हों। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, राज्य कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, विकास तिवारी, वंदना राजपूत, नितिन भंसाली, मणी प्रकाश वैष्णव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button