पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची PT Usha, क्या खत्म होगा धरना? – Watch Video

नईदिल्ली।  भारतीय ओलंपिक संघ की अघ्यक्ष पीटी उषा जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंची हैं. आपको बता दें की पीटी उषा ने धरना कर रहे पहलवानों से बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीटी उषा धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास कर रही हैं.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद अब पहलवानों की मांग है कि WFI के अध्यक्ष को पद से हटाया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस बीच पहलवानों से जंतर मंतर पर मिलने IOA की अध्यक्ष PT Usha पहुंची।

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष और दिग्गज एथलीट पीटी उषा आज यानी बुधवार को धरना पर बैठे पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंची । बता दें कि पीटी उषा ने कुछ समय पहले ही बयान दिया था कि धरने पर बैठे खिलाड़ी अनुशासनहीन हैं और देश की छवि खराब कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पहलवानों के धरने को अलग-अलग वर्गों का समर्थन मिल रहा है। लेकिन संगीन आरोप लगने के बावजूद पीएम मोदी और बीजेपी अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर चुप्पी साधे हुए हैं। इन सबके बीच बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया है और उनके लिए इंसाफ की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button