छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा रायपुर नगर निगम में प्रवेश कर सड्डू पहुंची, समापन में गांधी मैदान में होगी विशाल आम सभा

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा राजधानी के नगर निगम सीमा में प्रवेश कर गयी है। यात्रा का रात्रि सड्डू में होगा, जहां से यात्रा बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी मैदान में विशाल आमसभा में परिवर्तित हो जायेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी सचिन पायलट शास्त्री चौक से यात्रा में शामिल होंगे तथा वे गांधी चौक आमसभा में भी शामिल होंगे। प्रभारी सचिवगण एस.ए. सम्पत कुमार एवं विजय जांगिड़ एवं जरिता लेफतलांग भी आमसभा में शामिल होंगे। न्याय यात्रा पांच दिन में 122 किमी की यात्रा पूरी कर चुकी है। पांचवे दिन की यात्रा में लोहारीडीह के मृतक प्रशांत साहू, कचरू साहू के परिवार तथा दोंदे के संतोष पटेल के परिवार भी शामिल हुये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का पांचवा दिन है और सारागांव से पहला पडाव सेमरिया फिर रात्रि विश्राम के लिये सड्डू पहुंचेंगे। हम लगातार रायपुर राजधानी के ओर बढ़ रहे है। आज का पदयात्रा लगभग 18 किमी की रहेगी। न्याय यात्रा लगातार राजधानी की ओर बढ़ रहा है वैसी ही सरकार की दिल की धड़कन बढ़ते जा रही है। छत्तीसगढ़ की जनता ने और इस क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पार्टी को हाथो हाथ उठाया। जिस मकसद से हम लोग न्याय यात्रा को लेकर में चले है जोश और उत्साह दुगुनी होती जा रही है। कल तमाम वरिष्ठ नेतागण नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्रीगण और विधायकगण हमारे साथ चले और पूर्व विधायक भी साथ चले और आगे भी चलेंगे। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा कांग्रेस पार्टी की हमारा कारवा राजधानी की ओर बढ़ चुका है और कल अंतिम दिन है और राजधानी रायपुर में बहुत ही बड़ा वृहद रूप लेना वाला है। राजधानी रायपुर में ऐतिहासिक जनसभा होगी। छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट कल आयेंगे और सभा को संबोधित करेंगे और छत्तीसगढ़ के बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। सरकार के खिलाफ में जो कांग्रेस पार्टी का मकसद है उसको जनता तक पहुंचाने की सफल रहे और पांचो दिन पदयात्रा का डिटेल कल सभा में लोगो के बीच हर एक-एक बात और एक-एक दिन, एक-एक मिनट, एक-एक घंटे की बात हम जनता और कार्यकर्ताओं की बीच रखेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिनके साथ सरकार ने अन्याय किया है वह भी हमारे साथ न्याय यात्रा में शामिल होने आये है। जिनके इशारे पर तीन हत्या हुई और इतनी बड़ी घटना घटी। राज्य के गृहमंत्री के जिले मे इतनी बड़ी घटना हुयी है और भाजपा के शासनकाल में लगातार अपराधी घटना हो रही है। भाजपा सरकार में झीरम जैसे घटना हुयी है और निर्दोष आदिवासी की हत्या हुयी है। भाजपा सरकार में एसपी, कलेक्टर आफिस जलता है। लगातार मौते हो रही है। इस सबके के लिये भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। सरकार फर्जी आंकड़े जारी कर रही है और कांग्रेस को दोष देना बंद करे। सरकार के पास कोई मुद्दा नही है और न्याय यात्रा से सरकार घबरा गयी है। जैसे-जैसे न्याय यात्रा आगे बढ़ रही है भाजपा सरकार की धड़कने बढ़ रही है और सांसे थम रही है। इसलिये सरकार कांग्रेस के लोगों के ऊपर मनगढ़त आरोप लगा रही है। कांग्रेस पार्टी जनता को न्याय दिलाने के लिये यात्रा करने निकली है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये मीडिया को धन्यवाद देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की न्याय यात्रा में मीडिया के माध्यम से कवरेज कर छत्तीसगढ़ की जनता तक पहुंचा रहे है। पांच दिन की न्याय यात्रा वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू ने अपने बात को रखे है। न्याय यात्रा का मकसद जिस उद्देश्य को लेकर चले थे, ये परिवार लोहारीडीह की घटना में घटित परिवार है जहां मां रमोतीन, बेटी दानेश्वरी और छोटी बहन भी थी और नानी भी घर में थी जहां इनके पिता को हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया। बेटी लगातार मांग करती रही और बताया कि पिता के साथ दो लोगो को जाते हुये देखा है ये आत्महत्या नहीं हत्या है। पुलिस प्रशासन और सरकार आनन फानन में गृहमंत्री के इशारे पर उसका पोस्टमार्टम कर हत्या की रिपोर्ट नहीं बनाकर आत्महत्या का रिपोर्ट बना दिया षड्यंत्र पूर्वक। बेटी बच्ची लगातार मांग करती रही फिर से पोस्टमार्टम कराया जाये और न्याय की मांग की। दूसरी बात यह है कि यह प्रंशात के दो छोटा बेटा है और प्रशांत के भाई के मां को पुलिस प्रशासन ने जेल भेज दिया गया और प्रशांत के भाई को पुलिस  प्रशासन ने रात भर पिटाई की गयी और प्रशांत को पुलिस प्रशासन ने गृहमंत्री के इशारे में रात भर मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस बेटे का क्या दोष है। न घटना को जानता है न कुछ नहीं जानता और इन बेटो की मॉ भी नहीं है वो भी चली गयी और पिता की मौत हो गयी और इसका सहारा कौन है। सरकार से पूछना चाहता हूं कि इस बेटे का क्या दोष है? इस बेटी का क्या दोष है जिस के पिता की हत्या कर फांसी पर चढ़ा दिया गया और इस बेटी की मॉ को पुलिस प्रशासन ने जेल भेज दिया। ये बच्चियां छोटे बच्चो के साथ अपने नानी के घर में रहते है। नानी दामाद के मौत के बाद देखने घर आयी थी उनको भी बुरी तरह से पुलिस प्रशासन के द्वारा पिटाई कर दिया। मतलब यह है कि यह सरकार की तानाशाही, सरकार की बर्बरता, सरकार की क्रूरता और सरकार की मानवीयता सभी हद पार कर दी गयी है। दो दिन पहले लोहारीडीह गांव की माता बहने आयी थी और लोहारीडीह के घटना के मामले में न्याय दिलाने के लिये मांग किया। आज साक्षात दोनो साहू परिवार मिलने आये है। दोंदेकला के परिवार भी आये है और उस संतोष पटेल का क्या दोष था जो सरकार गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री कर रही है और चौक चौराहे में शराब बिक रही है। संतोष पटेल ने सिर्फ शराब न बेचने के लिये मना किया और संतोष पटेल भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भी है सभी जगह शिकायत किया पर कहीं सुनवाई नहीं हुयी। बल्कि शराब बेचने वाले कोचिये तलवार, लाठी, डंडे लेकर उसके घर मारपीट करने गये थे और उसे आत्महत्या का मामला बना दिया गया। पूरे परिवार भी सच चाहते है, सरकार जांच क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने आत्महत्या करने से पहले चिट्ठी लिखी हुयी थी चिट्ठी सार्वजनिक क्यों नहीं हुआ? भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नाम उस पत्र में है और उस चिट्ठी में है जो हत्या से पहले लिखा गया हैं। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का यही मकसद है कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिये लड़ सके और छत्तीसगढ़ की जनता को न्याय दिला सके।

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि न्याय यात्रा को बहुत सफलता और अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इससे मुख्यमंत्री और मंत्री लोग घबरा गये है। इस यात्रा को लेकर कुछ भी बयानबाजी दे रहे है। भाजपा का कहना है कि इस यात्रा की क्या जरूरत थी? भाजपा सरकार असफलता और अराजकता के कारण ही न्याय यात्रा करना पड़ रहा है। आज कानून व्यवस्था जैसा कोई चीज नही है। प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहे है और प्रदेश में भय का माहौल है। न्याय यात्रा को लेकर जनता मे जो धारणा बनी हैं। कांग्रेस पार्टी आम जनता को न्याय दिलाने के लिये लड़ाई लड़ रही है। हमारे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उत्साह के साथ यात्रा में निकले हुये है। न्याय यात्रा को अपार सफलता मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button