प्राण प्रतिष्ठा समारोह: भगवान जगन्नाथ मंदिर में 21 मई से आयोजन, पूजा कराने पुरी से आएगा पंडितों का समूह

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दोकड़ा में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 21 से 27 मई तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ शामिल होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ 21 मई को कलश यात्रा से होगा। इस दिन बीजारोपण, पार्श्व विग्रह, गर्भधान कर्म कार्यक्रम सम्पन्न होगा। दूसरे दिन 22 मई को सूर्य पूजन, गौ पूजन, मंदिर प्रवेश, वष्टमवागिनी संस्कार, मंडल पूजा, पार्श्व विग्रह ,प्राण प्रतिष्ठा होगा। 23 मई को सूर्य पूजा ,गौ पूजा, मंडल पूजा, शिखर कलश, नील चक्र स्थापना, महा स्नान, यज्ञ और अधिवास होगा। 24 मई को सूर्य पूजा, गौ पूजा, मंडल पूजा, यज्ञ हवन होगा।

27 मई को कार्यक्रम का होगा सम्पन्न
वहीं 25 मई को प्राण प्रतिष्ठा, श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम जी का मंदिर में प्रवेश होगा। सोलह पूजा, बीज़ मंत्र, आरती, अग्नि अभिषेक, पूर्णाहुती, छाया प्रति दर्शन, आरती, पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण किया जाएगा। 26 मई को अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन नाम उच्चारण प्रारम्भ होगा। 27 मई को पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button