प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट, 20 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश की आशंका
रायपुर: प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी बादल छाए हुए हैं, वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर की बात करें, तो यहां भी सुबह से ही बादल छाया हुआ है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 20 मार्च तक बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भी रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। आफत की इस बारिश से दंतेवाड़ा की व्यासायिक नगरी गीदम में करीब 10 से ज्यादा मकानों पर पेड़ गिर गए हैं। इससे घरों की छत टूट गई है। हालांकि, किसी जनहानि की खबर नहीं है। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा इलाके में बिजली गुल हो गई है। करीब 70 से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं है। बीजापुर जिले में ओलावृष्टि भी हुई है।
हल्की बारिश के बाद निकली धूप
जगदलपुर में सुबह करीब 10 बजे तक ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती रही, लेकिन इसके बाद मौसम खुल गया है। यहां सुबह की हल्की बारिश के बाद धूप भी निकल गई है। कांकेर की बात करें, तो यहां भी रविवार को आसमान साफ है। जबकि शनिवार को चारामा-धमतरी रोड पर ओले गिरने के बाद यहां सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई थी। लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया था।
कांकेर में बना शिमला-मनाली जैसा मौसम
लोगों ने कहा कि इस जगह को देखकर लग ही नहीं रहा है कि ये कांकेर है। यहां मौसम शिमला-मनाली जैसा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इतने सालों में पहली बार उन्होंने इतने अधिक मात्रा में ओले गिरे देखे। बता दें कि समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी प्रदेश आ रही है। इसी के कारण राजधानी में भी पिछले दो दिन से मौसम ठंडा बना हुआ है। आज पूरे दिन ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही बस्तर के 80 गांव में बिजली गुल है।
बारिश और ओले गिरने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पेंड्रा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि 20 मार्च कर कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी है।