मेरा पति रावण है… विजयादशमी पर पत्नी ने फूंका अपने पति का पुतला
विजयादशमी के मौके पर एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने रावण की जगह अपने पति का ही पुतला जला दिया.
Hamirpur : विजयादशमी के मौके पर एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने रावण की जगह अपने पति का ही पुतला जला दिया. इतना ही नहीं उसने पति के साथ अपने ससुराल वालों का भी पुतला जलाया. मामला हमीरपुर के मुस्करा थाना कस्बे का है. प्रियंका नाम की महिला का आरोप है कि उसका पति पिछले 14 साल से दूसरी महिला को अपने साथ रखा हुआ है. वहीं महिला अपने ससुराल (बाबा ससुर के घर) में अकेली रहती है. प्रियंका का कहना है कि उसका पति और ससुराल वाले उसके साथ अन्याय कर रहे हैं. उसे संपत्ति से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं.