मुंबई : आमिर खान की पिछली रिलीज ‘लाल सिंह चड्ढा’ भले ही बुरी तरह फ्लॉप हो गई हो, लेकिन यह एक्टर की हिम्मत और आत्मविश्वास को नहीं तोड़ पाई। आमिर अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। आमिर ने क्रिसमस 2024 को अपनी अगली फिल्म के लिए लॉक कर दिया है। इसी बीच वह स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन’ में भी लगे हैं। आमिर ने फैसला किया था कि वह इस फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे, और अभी एक्टिंग नहीं करेंगे। लेकिन अब खबर है कि आमिर ने खुद ही इस फिल्म में एक्टिंग करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने फरहान अख्तर से इस फिल्म से हटने के लिए कह दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान पहले ‘चैंपियंस’ के रीमेक को Salman Khan के पास लेकर गए थे। पर एक्टर ने फिल्म ठुकरा दी। इसके बाद Aamir Khan ने फरहान अख्तर का दरवाजा खटखटाया। आमिर कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपने प्रोडक्शन हाउस का काम देखना चाहते थे। Farhan Akhtar इस फिल्म में एक्टिंग के लिए तैयार हो गए। पर अब सारा खेल ही पलट गया है।
अब लीड रोल करना चाहते हैं आमिर खान
खबर है कि आमिर ने ‘चैंपियंस’ के रीमेक में एक्टिंग करने की इच्छा जाहिर की है। वह इस फिल्म में लीड रोल प्ले करना चाहते हैं, और इसलिए फरहान अख्तर को हटने के लिए कहा है। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने ‘शुभ मंगल सावधान’ डायरेक्ट की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘चैंपियंस’ के रीमेक या तो इस साल के आखिर में शुरू होगी या फिर अगले साल जनवरी से फ्लोर्स पर जाएगी।
क्रिसमस 2024 में आमिर की नई फिल्म
वहीं आमिर खान ने क्रिसमस 2024 की तारीख जिस फिल्म के लिए लॉक की है, उसके लिए कहा जा रहा है कि इसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करेंगे। हालांकि अभी इसे लेकर कुछ भी कन्फर्मेशन नहीं आया है।