आपसी लेनदेन व अनबन होने पर की न्यूज एंकर की हत्या, तीन गिरफ्तार

कोरबा : पांच साल से पहले लापता हुई न्यूज एंकर की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। लेनदेन व आपसी संबधों में अनबन को लेकर गला घोंट कर हत्या करने की वजह आरोपितों ने बताई।

कुसमुंडा थाना अंतर्गत निवासरत सलमा सुल्ताना के पिता का 20 जनवरी 2019 में देहांत हुआ था। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सलमा उपस्थित नहीं हुई थी, काफी दिनों से सलमा के स्वजनों से संपर्क नहीं हुआ था। अंतिम संस्कार के दौरान भी उपस्थित नहीं होने से स्वजनों ने कुछ अनहोनी की आशंका में कुसमुंडा थाना में गुम इंसान दर्ज कराया था। मामले में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही थी। मार्च 2023 में राज्य स्तरीय आपरेशन मुस्कान में गुम इंसान महिलाओं एवं बच्चों का पता तलाश करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा था, तभी थाना कुसमुंडा के गुम इंसान सलमा सुल्ताना का मामला सामने आया। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि परिवार के कुछ सदस्यों का बयान लिया जाना शेष है। बयान लेने पर पुलिस को जानकारी मिली कि यूनियन बैंक से सलमा ने लोन लिया गया था।

यूनियन बैंक प्रबंधन ने चर्चा करने पर पुलिस को बताया कि अभी भी बैंक एकाउंट में पैसा डिपोजिट हो रहा है और यह राशि ईएमआई के तौर पर गंगाश्री जीम का मालिक एवं जीम इंस्ट्रक्टर मधुर साहू 37 वर्ष निवासी न्यू अमरैयापारा कोरबा द्वारा जमा किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मधुर साहू की तलाश शुरू की, तो वह फरार हो गया। जांच के दौरान पुलिस ने मामले में कौशल श्रीवास 29 वर्ष निवासी दर्री सिंचाई कालोनी कोरबा भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, पर जानकारी मिलने पर छोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही थी। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर मधुर साहू को पकड़ा।इसके साथ ही कौशल श्रीवास व अतुल शर्मा पिता नरेश शर्मा 26 वर्ष निवासी रूमगढ़ा को गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 के तहत कार्रवाई की गई।

विरोधाभाषी बयान पर सच्चाई आई सामने

पुलिस अधीक्षक किरण ने बताया कि मधुर साहू और गुम इंसान सलमा से संबंधित उनके सभी दोस्त, परिचित व उनसे जुड़े लोगों का बयान लिया गया। इसके साथ ही सलमा के पांच वर्ष पहले का सीडीआर एनालिसिस किया गया। बयान लेने दौरान दो महिला एवं तीन पुरूष के कथन में विरोधाभाष सामने आया। तब पुन: उनसे पूछताछ करने पर यह जानकारी सामने आई कि 21 अक्टूबर 2018 एलआइजी 17 शारदा विहार में मधुर साहू एवं कौशल श्रीवास द्वारा सलगा सुल्ताना का गला घोटकर हत्या की गई। बाद में अपने मित्र अतुल शर्मा की मदद से भवानी मंदिर के सामने कोहडिया पुल के आस-पास शव दफनाए दिया गया।

शव खोजने न्यायालय के आदेश आगे होगी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि जहां शव दफनाया गया है, उनकी वास्तविक जानकारी सिर्फ तीन लोगों को ही पता था। प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी अनुसार संभावित स्थान के आस-पास में सेटेलाइट डेटा, थर्मल इमेजिंग एवं ग्राउंड पेनेट्रेशन राडार मशीन के माध्यम से शव के बारे में पता करने का प्रयास किया गया था, किंतु उस स्थान पर वर्तमान में नेशनल हाईवे बन चुका है। चिंहित जगह पर आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पश्चात किया जाएगा। यहां बताना होगा कि पुलिस को अभी तक शव नहीं मिल सका है।

लैपटाप, हार्ड डिस्क व वाहन जब्त

गवाहों के बयान के आधार पर सलमा की हत्या होने की जानकारी सामने आने पर पुलिस मधुर व व कौशल की तलाश में जुट गई थी। दोनों आरोपित के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने शव दफनाने में शामिल अतुल शर्मा को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया। उनके पास से हार्ड डिस्क एवं लेपटाप जब्त किया गया है। साथ ही कुछ आडियो क्लिप के बारे में जानकारी मिली। जिस वाहन का उपयोग शव दफनाने में किया गया, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button