वास्तु शास्त्र नियमों के अनुसार ही घर में वस्तुओं को रखना चाहिए। कई बार नियमों की अनदेखी करने पर आपको वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियमों, ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जो घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को बाधित करती हैं। घर की बरकत को खत्म करती हैं और धन की कमी को पैदा करती हैं। इसलिए हम आपको बता रहे हैं मुख्य रूप से 6 बातों के बारे में, जो अगर किसी के घर में पाई जाएगी तो वहां लक्ष्मी मां नहीं आएंगी।
घोंसला
घर में पक्षियों का आना शुभ माना गया है, लेकिन कबूतर घर में घोंसला बना लेता है, यह शुभ नहीं माना जाता है। यदि आपके घर में कबूतर ने घोंसला बना दिया है, तो आपको उसे तुरंत वहां से हटा देना चाहिए। वहीं, यह भी देखना चाहिए कि कबूतर ने कहीं उसमें अंडे तो नहीं दिए हैं। अगर कबूतर ने अंडे दे दिए हों तो कुछ दिन इंतजार करना चाहिए और फिर बच्चों के उड़ जाने के बाद ही घोंसले को हटाना चाहिए।
जाला
वास्तु नियमों के अनुसार घर में मकड़ी का जाला होना अच्छा नहीं माना गया है। जाला एक प्रकार से दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का संकेत देता है। आपको घर में कहीं पर भी मकड़ी का जाला दिखते ही उसे तुरंत हटा दें। मकड़ी का जाला आपके जीवन में संकट पैदा करता है और आपकी तरक्की को रोकता है।
छत्ता
ऐसी मान्यता है कि मधुमक्खी दुर्भाग्य और गरीबी को आमंत्रण देती हैं। यदि आपके घर में मधुमक्खी का छत्ता है, तो इसे तुरंत हटा दें। ऐसा माना जाता है कि मधुमक्खी के छत्ते में अनगिनत छेद आपके जीवन को क्षत विक्षत कर देते हैं।
तार
वास्तु नियमों के अनुसार घर में पुराने पड़े बिजली के तारों को हटा देना चाहिए जो कि लंबे समय से प्रयोग में न आ रहे हों। माना जाता है कि पुराने पड़े ये तार आपके जीवन को भी पूरी तरह से उलझा देते हैं।
उपकरण
वास्तु नियमों के अनुसार यदि आपके घर में बिजली के उपकरण काम करना बंद कर दें, तो उस उपकरण की मरम्मत करा लें या फिर उसे घर से बाहर निकाल फेंकें।
टूटा दर्पण
टूटा हुआ दर्पण घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और मां लक्ष्मी के आगमन में विघ्न पैदा करता है। टूटा हुआ दर्पण आपके घर के वास्तु को पूरी तरह से ख़राब कर सकता है, टूटे हुए दर्पण को गरीबी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे तुरंत घर से हटा देना चाहिए।