रायगढ़। रायगढ़ जिले के करीब आधा दर्जन से भी अधिक उद्योगों के खिलाफ पर्यावरण विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटा जुर्माना काटा है। इस कार्रवाई में पर्यावरण विभाग की टीम ने अचानक उद्योगों में जांच के दौरान पर्यावरण नियमों की अनदेखी पाने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर नियम विरूद्ध काम पाये थे। इसके बाद टीम ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड पतरापाली, जेएसडब्ल्यू कंपनी नहरपाली, जेपीएल तमनार, एसकेएस पावर दर्रामुडा, एमएसपी उद्योग जामगांव, बीएस स्पंज प्रा.लि. तराईमाल, मां काली एलायंस ग्राम पाली, मेसर्स उसरौट, सैण्ड माइंस के अलावा कृष्णा साल्वेंट, छातामुड़ा, अंजनी स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, उज्जवलपुर, मेसर्स चैरसिया इण्डस्ट्रीज ग्राम देलारी के नाम शामिल है।
इस संबंध में जिला पर्यावरण अधिकारी अंकित साहू ने बताया कि जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड नरहपाली के खिलाफ पांच बार, जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के खिलाफ एक बार, पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के खिलाफ दो बार, एसकेएस पावर प्लांट के खिलाफ चार बार जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक राशि जेएसडब्ल्यू नहरपाली, एसकेएस पावर प्लांट दर्रामुडा और जिंदल स्टील कंपनी के खिलाफ की गई है। उनका कहना था कि समय-समय पर उद्योगों में जांच टीम ने ईएसपी बंद होनें के साथ-साथ प्रदूषण संबंधी नियम का भी उल्लंघन पाया था और अलग-अलग अर्थदण्ड में 47 लाख 74 हजार 420 रूपये अधिरोपित करके पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति लगाई गई है।
यहां यह बताना लाजमी होगा कि लंबे समय से पर्यावरण विभाग को जेएसडब्लयू, जिंदल, एसकेएस, एमएसपी, जेपीएल तमनार, अंजनी स्टील के खिलाफ पर्यावरण नियमों की अनदेखी के आरोप लग रहे थे और अचानक पर्यावरण विभाग की टीम ने जांच के बाद कंपनी में पर्यावरण नियमों का बड़ा उल्लंघन पाया था।
1. मेसर्स जेएसडब्ल्यू, स्टील लिमिटेड, ग्राम नहरपाली, जिला रायगढ़- 30 हजार रूपये, दिनांक 16 अपै्रल
2. मेसर्स जिंदल पाॅवर लिमिटेड, तमनार- 9 लाख 63 हजार 195, 04 अपै्रल
3. मेसर्स जेएसडब्ल्यू, स्टील लिमिटेड, ग्राम नहरपाली, जिला रायगढ़- 60 हजार, 29 मई
4. मेसर्स एसकेएस पाॅवर जनरेशन कंपनी, ग्राम बिंजकोट, दर्रामुडा- 3 लाख 30 हजार, 22 मई
5. मेसर्स मां काली एलाॅयस प्रा. लिमिटेड ग्राम पाली-25 हजार 500, 24 मई
6. मेसर्स बीएस स्पंज, प्राईवेट लिमिटेड ग्राम तराईमाल, 30 हजार, 24 मई
7. मेसर्स स्काई एलायज एण्ड पाॅवर लिमिटेड, ग्राम टेमटेमा, 25 हजार, 12 जून
8. मेसर्स जेएसडब्ल्यू, स्टील लिमिटेड, ग्राम नहरपाली, जिला रायगढ़- 55 हजार 350, 18 जून
9. मेसर्स एसकेएस पाॅवर जनरेशन कंपनी, ग्राम बिंजकोट, दर्रामुडा- 29 हजार 865, 12 जून
10. मेसर्स एसकेएस पाॅवर जनरेशन कंपनी, ग्राम बिंजकोट, दर्रामुडा- 1 लाख, 11 हजार, 345, 18 जुलाई
11. मेसर्स जेएसडब्ल्यू, स्टील लिमिटेड, ग्राम नहरपाली, जिला रायगढ़- 3 लाख 90 हजार, 14 अगस्त
12. मेसर्स उसरौट सैण्ड माईंस, ग्राम उसरौट, 6 लाख 90 हजार, 16 अगस्त
13. मेसर्स एसकेएस पाॅवर जनरेशन कंपनी, ग्राम बिंजकोट, दर्रामुडा- 3 लाख 90 हजार, 16 अगस्त
14. मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड पतरापाली, 4 लाख 50 हजार
15. अंजनी स्टील्स प्राईवेट लिमिटेड, ग्राम उज्जवलपुर, 89 हजार 325 रूपये, 11 सितंबर
16. मेसर्स कृष्णा साल्वेंट, ग्राम छातामुडा, 1 लाख 5 हजार रूपये, 11 सितंबर
17. मेसर्स एमएसपी स्टील्स एण्ड पावर लिमिटेड, ग्राम जामगांव, 4 लाख 20 हजार, 13 सितंबर
18. मेसर्स जेएसडब्ल्यू, स्टील लिमिटेड, ग्राम नहरपाली, जिला रायगढ़- 39हजार 840 रूपये 26 सितंबर
19. मेसर्स चैरसिया इण्डस्ट्रीज, ग्राम देलारी, 30 हजार 27 सितंबर