देवउठनी ग्यारस गुरुवार से पांच महीने बाद शहनायां गूंजी। शुक्रवार भी शहर में कई विवाह होंगे। इस वर्ष नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए सिर्फ नौ शुभ मुहूर्त हैं। फिर 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक धनु मलमास होने से शादियों पर एक माह का विराम रहेगा। उसके बाद विवाह मुहूर्त मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से पुन: प्रारंभ होंगे, जो मार्च तक चलेंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु राजौरिया व पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि 15 दिसंबर तक 1500 विवाह होंगे। इसके लिए होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशाला बुक हो चुकी हैं। कई तारीखों में बुकिंग की मारामारी है। कैटरिंग, टेंट, डेकोरेशन, बैंड, डीजे आदि की बुकिंग जोरों पर है। कपड़ा, पूजन सामग्री, ज्वेलरी और साफा की दुकानों पर रौनक है।
इन मुहूर्तो में गूंजेंगी शहनाइयां
एकादशी पर तुलसी विवाह के साथ ही विवाह आदि के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं। तुलसी विवाह के अवसर पर पूरे शहर में सैकड़ों विवाह हुए। अब इन मुहूर्त में विवाह संपन्न होंगे। विवाह के मुहूर्तों के दौरान शहर के न्यू मार्केट, चौक, जुमेराती, भेल, कोलार, अयोध्या नगर, अवधपुरी, करोंद सहित सभी छोटे-बड़े बाजारों में आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, सराफा, कपड़ा, फर्नीचर सहित अन्य सेक्टरों का कारोबार सामन्य दिनों की अपेक्षा 20 से 25 प्रतिशत तक अधिक होगा। वहीं खरमास के दौरान विवाह नहीं होने से कारोबार समान्य दिनों की तरफ ही होगा।
नवंबर माह में विवाह की तिथियां
23, 24, 27, 28 तथा 29 नवम्बर।
दिसंबर माह में विवाह की तिथियां
तीन, चार, पांच, छह, सात, नौ, 10, 11, 13, 14, 15, 16 दिसंबर।
– खरमास 17 दिसंबर से 15 जनवरी 2024 तक विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं
– जनवरी माह में विवाह की तिथियां
16, 17, 18, 20, 21, 22, 27, 29, 30 तथा 31 जनवरी।
– फरवरी माह में विवाह की तिथियां एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26 व 27 फरवरी।
– मार्च माह में विवाह की तिथियां एक, दो, तीन, चार,पांच, छह, सात, 11, 12 मार्च 2024।