शराब प्रेमी हो जाए सावधान : देशी शराब की बोतल में निकला कॉकरोच, वीडियो वायरल, क्षेत्र में मचा हड़कंप

खैरागढ़ : शहर की अधिकृत देशी शराब दुकान से खरीदी गई सील पैक बोतल में मृत कॉकरोच मिलने से सनसनी फैल गई। खास बात यह रही कि बोतल पर कंपनी की सील पूरी तरह लगी हुई थी और बोतल खोली भी नहीं गई थी। युवक ने बोतल को ध्यान से देखने पर उसमें कीड़ा तैरता पाया और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई। उनका कहना है कि जब सील पैक बोतल में ही गंदगी मिल रही है तो निर्माण और पैकिंग प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। दुकान संचालक ने सफाई दी कि यह गड़बड़ी निर्माण स्तर की है, क्योंकि उन्हें बोतलें डिस्टलरी से ही सील पैक मिलती हैं। इधर, नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, क्योंकि यह उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है।