heml

देर रात शराबियो का हंगामा : नशे में धुत्त युवको ने जमकर मचाया उत्पात, नेताओ के पोस्टर फाड़े, 3 युवक गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सेएक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां आधी रात को बस स्टैंड क्षेत्र में तीन नशे में धुत युवक हंगामा करते नजर आए। उपद्रवी युवकों ने सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी और पार्षद बद्री गुप्ता के बैनर-पोस्टरों को फाड़ डाला।

घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उपद्रव में प्रयुक्त वाहन (कार) को भी जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है और उनके नशे की जांच भी की जा रही है।

आधी रात बदमाशों की गुंडागर्दी

वहीं 2 जुलाई, बुधवार को धमतरी शहर की शांति को चीरते हुए आधी रात बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी की घटना सामने आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।

वीडियो में कुछ युवक शहर के अंदर खड़ी गाड़ियों को रॉड से तोड़ते हुए और जमकर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। बदमाशों की यह हरकतें सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल में रिकॉर्ड हो गईं. जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, रात में घर से बाहर निकलना अब असुरक्षित लगने लगा है।

रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद

वहीं राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। देर रात कुछ बदमाशों ने ऑटो चालक से चाकू की नोक पर लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने चाकू दिखाकर पैसों मांग की साथ ही ऑटो चालक ने विरोध किया तो जमकर  पिटाई भी कर दी। बदमाश मोबाइल समेत 3 हजार नगदी लेकर फरार हो गए।

दरअसल, यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पर 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने सरोना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के पास ऑटो चालक को रोका। रोकने के बाद पैसों की मांग करते हुए ऑटो चालक के साथ जमकर मारपीट भी की। इस दौरान पीड़ित चालक के पीठ, सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी।

चाकूबाजी से थर्राया रायपुर

वहीं रायपुर जिले के तेलीबांधा इलाके से चाकूबाजी का मामला सामने आया था। जहां पर एक बदमाश ने युवक को दौड़ा- दौड़ा कर चाकू मारा। इस दौरान युवक के जांघ में चाकू लगने से युवक खून से लथपथ हो गया। आरोपी और पीड़ित युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button