मुंबई : बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज को इंडस्ट्री में चॉकलेटी बॉय कहा जाता था। एक वक्त में जब उन्होंने अपनी पर्सनालिटी से लाखों लड़कियों को अपना दीवाना बनाया था। हालांकि, जल्द ही जुगल इंडस्ट्री से गायब हो गए।
चानक से उनका फिल्मों से गायब हो जाना फैंस को निराश कर देने वाला था। वहीं सालों बाद अब एक्टर ने इसपर खुलकर बात की और बताया आखिरकार क्यों उन्होंने यह कदम उठाया।
‘फिल्मों के न बनने से हो गया था निराश’
जुगल ने बताया कि, मैंने 1989 में निर्देशक मनमोहन देसाई की एक फिल्म साइन की थी। उस फिल्म से मैं कमबैक करने वाला था। हालांकि, यह फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो पाई। फिल्मों के बंद होने का ये बुरा दौर हंसराज के लिए जारी रहा, उनके पास कई प्रोजेक्ट्स थे, लेकिन वह कभी बने ही नहीं। आगे उन्होंने यह बताया कि, उनके पास पहलाज निहलानी की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल थी। जो प्लान बनने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पाई, जिसके चलते उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली।
लेखन-निर्देशन में भी संघर्ष करना पड़ा
एक्टिंग छोड़ने के बाद जुगल हंसराज इंडस्ट्री में लेखन और निर्देशन से डेब्यू करने का विचार बनाया। साल 2008 में आई फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ और ‘प्यार इम्पॉसिबल’ के लेखन-निर्देशन का काम किया। पर्दे पर यह फिल्में भी असफल रही, जिसके बाद से उन्होंने फिल्म उद्योग से किनारा कर लिया।
अमेरिका में रहते हैं एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर इस समय अमेरिका में रह रहे हैं। एक्टर ने 2014 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड जैस्मीन से शादी कर ली और वो फिर उनके साथ अमेरिका ही शिफ्ट हो गए। जैस्मीन न्यूयॉर्क में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी और वाइफ की तस्वीरे साझा करते रहते है।युगल का लुक पहले से काफी बदल गया है। उम्र का असर उनके चेहरे पर दिखने लगा है, वहीं उनके बाल भी ग्रे हो चुके हैं।