खराब मौसम के कारण भटककर लाहौर पहुंचा इंडिगो का विमान, आधे घंटे बाद भारतीय हवाई क्षेत्र में लौटा

इस्लामाबाद : अमृतसर से अहमदाबाद जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान खराब मौसम के कारण भटककर लाहौर के पास चला गया। भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस लौटने से पहले विमान गुजरांवाला तक चला गया। एयरलाइन की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।

विमान ने साढ़े सात बजे लाहौर में किया प्रवेश

पाकिस्तान के एक प्रमुख समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 453 समुद्री मील की जमीनी गति के साथ भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर लाहौर में प्रवेश किया और रात 8 बजकर 1 मिनट पर वापस भारत लौटा।

भारतीय हवाई क्षेत्र में भी घुसा था पीआईए का विमान

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नागर विमानन मंत्रालय (सीएए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सामान्य घटना है, क्योंकि खराब मौसम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी अनुमति दी गई थी। मई में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस गया था और पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण करीब 10 मिनट तक वहां रुका था।

पाकिस्तान के विमान को भी उतरने में हुई मुश्किल

विमान संख्या पीके-248 चार मई को मस्कत से लौट रहा था और लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, भारी बारिश के कारण पायलट के लिए बोइंग 777 विमान को उतारना मुश्किल हो गया था। इस बीच, हवाई अड्डों पर खराब दृश्यता के कारण पाकिस्तान में कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और इसमें देरी हुई।

इस्लामाबाद की ओर मोड़ी गईं लाहौर जाने वाली उड़ानें

सीएए प्रवक्ता ने कहा कि उसने लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी शनिवार रात 11:30 बजे तक बढ़ा दी, क्योंकि अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 5,000 मीटर थी। खराब दृश्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानों को इस्लामाबाद की ओर मोड़ दिया गया।

पाकिस्तान के तीन जिले सर्वाधिक प्रभावित

किस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के आसपास के तीन जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां करीब 29 लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button