CG पहाड़ियों पर बिछाया आईईडी : ग्रामीणों से इलाके में न जाने की अपील की, आईजी बोले- नक्सलियों की बड़ी साजिश

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और जवानों के बीच अब निर्णायक संघर्ष अपने चरम पर पहुंच गया है। हाल ही में नक्सलियों ने पर्चा जारी कर लिखा की तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बीजापुर के कारीगट्टी पहाड़ पर बड़ी मात्रा में आईईडी प्लांट किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि, वे इस पहाड़ी पर न जाएं।
अब बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी नक्सलियों के इस पत्र का जवाब दिया है। आईजी ने जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि, ये पत्र फर्जी है। नक्सलियों ने अपने बड़े नेताओं को बचाने के लिए ये साजिश रची है। वे पर्चा जारी कर आईईडी की बात कहकर प्रोपागेंडा फैला रहे हैं। लेकिन अब नक्सलियों के बड़े नेता नहीं बच पाएंगे। उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।