रायपुर I आज याने कि बुधवार 04 जनवरी को शेयर बाज़ार में भारी गिरावट नज़र आई बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सूचकांक, सेंसेक्स आज 636.75 अंक या 1.04% फीसदी फिसलकर 60657.45 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीँ बात करे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक याने निफ्टी 50 कि तो यह 189.60 अंक या 1.04 % फीसदी गिरावट के साथ 18042.95 के स्तर पर बंद हुआ .
शेयर बाज़ार में NSE और BSE कि गिरावट के साथ बाज़ार के Banking, Metal, मिडिया आदि सेक्टरो में भी काफी अच्छी गिरावट देखने को मिली.