क्या कृति सेनन ने करवाई है नाक की सर्जरी? लोगों ने खोद निकाली तस्वीर, बोले- ये तो सीता-गीता है

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इंडस्ट्री का मशहूर नाम हैं। जो जल्द ही प्रभास के अपोसिट आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं। अब तक वह कई बड़ी हिट फिल्में दे चुकी हैं। यकीनन आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा। साल 2014 में कृति सेनन टाइगर श्रॉफ के अपोसिट हीरोपंति से डेब्यू किया था। बॉलीवुड में उन्हें 9 साल हो चुके हैं। इन सालों में उन्होंने खुद को पर्सनैलिटी को काफी बदला भी है। हाल में ही सोशल मीडिया पर कृति सेनन की पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने नाक की सर्जरी करवा ली है। लोग एक्ट्रेस की पुरानी और अब की तस्वीर को शेयर कर तुलना करने लगे। आइए दिखाते हैं कृति सेनन की तस्वीर और सोशल मीडिया पर चल रही गपशप के बारे में।

क्या कृति सेनन ने करवाई है सर्जरी

सोशल मीडिया पर कृति सेनन (Kriti Sanon) पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को लेकर यूजर्स ने दावा किया कि एक्ट्रेस की नाम की शेप पहले कुछ और अब कुछ है। लोगों को लगता है कि एक्ट्रेस ने सर्जरी करवाई है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है कितनी नहीं ये तो एक्ट्रेस ही बता सकती हैं। लेकिन अब तक कभी कृति सेनन ने प्लास्टिक सर्जरी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है।

कृति सेनन की प्लास्टिक सर्जरी पर लोगों की बातें

Reddit पर कृति सेनन की तस्वीर को एक यूजर ने शेयर किया। एक तस्वीर कृति सेनन की पुरानी है तो एक हालिया। यूजर ने लिखा- मेरे ख्याल से कृति सेनन ने नाक की सर्जरी करवाई है। इसके बाद कई यूजर्स ने अपनी सहमति जताई। एक ने लिखा हां साफ साफ एक्ट्रेस के चेहरे में बदलाव नोटिस किया जा सकता है। एक ने कहा कि ये तो सीता गीता जैसा लग रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एक्ट्रेस ने नोज जॉब करवाई है।

कुछ तो लोग कहेंगे…

कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना… ये गाना तो सुना ही होगा। बस यही जीवन की रीत भी है। कृति सेनन को लेकर चल रही इन बातों पर भी यही कहेंगे कि लोग कुछ भी कहें लेकिन वह पहले भी खूबसूरत लगती थीं और अब भी। अगर कृति सेनन ने वाकई नोज जॉब करवाया भी होगा तो इसमें दिक्कत क्या है। वह हर अंदाज में प्यारी ही लगती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button