रायपुर : चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर गंगाजल पर जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा है … अब गंगाजल पर भी जीएसटी! क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। मोदी सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय किया, जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमामंडन का ढोंग करने वाले गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है। मोदी जी गंगाजल पर जी. एस. टी लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें।
आपको बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए गंगाजल की खरीदारी पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी लगाने का फैसला लिया है. यही नहीं अगर आप गंगाजल की ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो आपको 18 फीसदी जीएसटी के साथ इसकी खरीदारी करना होगी।