heml

Harry Potter और डाई हार्ड में नजर आए एलन रिकमैन को गूगल डूडल ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

मुंबई : आज गूगल डूडल इंग्लिश एक्टर एलन रिकमैन को सेलिब्रेट कर रहा है जो अपने शानदार और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। उन्होंने हैरी पॉटर और डाई हार्ड जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने आज ही के दिन लेस लाइसन डेंजरससे नामक एक ब्रॉडवे प्ले में अहम भूमिका निभाई थी। यह प्ले 1987 में आया था। इसके चलते उनका करियर चल निकला था।

एलन रिकमैन का जन्म 21 फरवरी 1946 को इंग्लैंड में हुआ था

एलन रिकमैन का जन्म 21 फरवरी 1946 को इंग्लैंड के वेस्ट लंदन में हुआ था। वह पेंटिंग करना पसंद करते थे। उन्हें कई आर्टफॉर्म का शौक था। टीचर और परिवार द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद उन्होंने कला क्षेत्र में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने अभिनय का कोर्स किया और स्कूल के प्ले में भाग लेना शुरू किया। उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली थी। उन्होंने सेकेंडरी स्कूल के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग सीखी। खुद की डिजाइनिंग कंपनी भी खोली थी। इसमें उनके दोस्त भी जुड़े हुए थे।

एलन रिकमैन ने 26 की आयु में अभिनय में हाथ आजमाने का निर्णय लिया

26 की आयु में एलन रिकमैन ने कंपनी छोड़ दी और अभिनय में हाथ आजमाने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्हें विश्व के सबसे महत्वपूर्ण अभिनय स्कूल राडा में काम करने का अवसर मिला। कुछ वर्षों के बाद उन्होंने और रॉयल शेक्सपियर कंपनी ज्वाइन की। उन्होंने कई प्ले में काम किया। उन्होंने ले विकॉमटे डे वेलमंट नामक प्ले में विलेन की भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें टॉमी नॉमिनेशन मिला और उन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर आने लगे।

एलन रिकमैन ने 1988 में आई डाई हार्ड में विलेन की भूमिका निभाई

उन्हें असली सफलता तब मिली जब उन्होंने 1988 में आई फिल्म डाई हार्ड में विलेन की भूमिका निभाई। यह सिनेमैटिक हिस्ट्री का मोस्ट आईकॉनिक विलेन का कैरेक्टर माना जाता है। फिल्म की सफलता से एलन रिकमैन को विलेन के रोल मिलने लगे। उन्होंने रॉबिन हुड प्रिंस आफ थीव्स, सेंस एंड सेंसिबिलिटी, डार्क सर्वेंट ऑफ डेस्टिनी जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें कई अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button