नकली सोने को असली बताकर की ठगी, सलाखों के पीछे पंहुचा आरोपी
आरोपी नकली सोना देकर कहा, सस्ते में दे रहा हु और 2 लाख रुपए लेकर फरार
रायपुर| जशपुर जिले में नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से कहा था कि मेरे पास सोना है, तुम्हें सस्ते दाम में दे दूंगा। तुम सोना ले लो। इसके बाद पीड़ित से 2 लाख रुपए लिए और भाग गया था। वहीं बाद में पता चला था कि ये सोना ही नकली है जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी।
पिछले साल मार्च महीने में ठेठेटांगर निवासी गणेश राम यादव ने मामले में शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी पहचान कुछ समय पहले जोरंडाझरिया निवासी सुशील यादव से हुई थी। मुलाकात के समय सुशील ने कहा था कि मेरे पास पुराना सोना है, क्या तुम लोगे। मैं तुम्हें सस्ते दाम में दे दूंगा। इसके कुछ दिन बाद वह फिर से अपने साथी संतोष यादव, नरेश प्रजापति और अपने एक साथी गणेश राम के घर आया। सभी ने मिलकर फिर से गणेश राम से कहा था कि सौदा अच्छा है। यही बात सुनकर गणेश उनकी बातों में आ गया और उनसे 2 लाख 10 हजार में सोना ले लिया।
बताया गया कि सोना लेने के बाद गणेश सोनार के यहां गया था। यहीं उसे पता चला कि यह सोना नकली है। इस पर उसने सुशील से संपर्क किया। मगर उसने फोन नहीं उठाया। बाद में फोन बंद आने लगा था। इसके बाद गणेश ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन तब से आरोपी फरार चल रहे थे। इस बीच पुलिस को अब पता चला कि लैलूंगा क्षेत्र में आरोपी संतोष यादव घूम रहा है तब पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है वहीं बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है पुलिस संतोष से पूछताछ कर रही है।