रायपुर। सुनील होलकर का 40 की उम्र में लीवर सोरायसिस बीमारी की वजह से निधन हो गया। उनके जाने के बाद उन्हीं के एक दोस्त ने एक्टर के व्हाट्सएप स्टोरी में फोटो के साथ पोस्ट किया। लिखा- प्यारे मित्रों, मेरा आपको आखरी नमस्कार। आपका यह मित्र इस प्यारी दुनिया से जा चुका है। मुझसे कुछ गलती हुई होगी तो मेरे कुछ बोलने से किसी को कुछ गुस्सा आया हो तो प्यारे मित्रों मुझे माफ कर देना। अलविदा। ये पोस्ट मेरे कहने पर मित्र ने किया है।
सुनील होलकर को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में देखा गया था, जहां उन्होंने अभिनय से दर्शकों के पेट में गुदगुदी मचा दी थी।
सुनील होलकर हिंदी इंडस्ट्री में ज्यादा पॉप्युलर नहीं लेकिन उन्हें मराठी इंडस्ट्री में लोग जानते-पहचानते थे। उनके निधन पर अब सभी शोक प्रकट कर रहे हैं।
सुनील होलकर ने ‘मैडम सर’, ‘मिस्टर योगी’ जैसे टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है। और इसके बदौलत उन्होंने दर्शकों के दिलो पर राज किया है ।