कुत्ता घुमाने की बात पर इंदौर में दनादन फायरिंग, 2 की मौत 6 घायल

इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपराधों का गढ़ बनता नजर आ रहा है। देर रात डॉगी घुमाने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में सुरक्षा गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर 2 की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। दोहरे हत्याकांड के बाद शहर में दहशत का माहौल है।

कमिश्नरी लागू होने के बाद इंदौर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। ताजा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी का है जहां देर रात बैंक के एक गार्ड ने दहशत मचा दी। कुत्ता घुमाने की मामूली सी बात पर गार्ड का पड़ोसियों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड राजपाल सिंह राजावत ने अपने घर की गैलरी से अपनी लाइसेंसी बंदूक से दनादन गोलियां बरसा दी इसमें पड़ोस में रहने वाले जीजा-साले की मौत हो गई और उनके परिवार के छह लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं गंभीर घायल बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, मृतक राहुल 28 वर्ष और विमल 35 वर्ष रिश्ते में जीजा-साले हैं। विमल का निपानिया में सैलून है और 8 साल पहले उसकी शादी राहुल की बहन आरती से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। राहुल लसूड़िया क्षेत्र के किसी ऑफिस में काम करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे गार्ड राजपाल कुत्ता घुमा रहा था। इस दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया और दोनों लड़ने लगे। राहुल के परिवार ने आपत्ति ली तो बहस हो गई। विवाद बढ़ा और राहुल के परिवार के बाकी लोग भी बाहर आ गए। गुस्से में गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंच गया। वहां से उसने राहुल, विमल और उसके परिवार पर गोलियां चलाईं। घायलों में वे लोग भी हैं, जो शोर सुन घरों से बाहर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button