रामकृष्ण केयर अस्पताल में डॉ. सिंघल ने की जटिल “शोल्डर प्रत्यारोपण सर्जरी”

रायपुर : अभी हाल ही में रामकृष्ण केयर अस्पताल के जाने-माने. जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अंकुर सिंघल द्वारा एक मरीज का रिवर्स शोल्डर (कंधा) रिप्लेसमेन्ट परफॉर्म किया |
इस सर्जरी की खास बात यह थी मरीज का शोल्डर (कंधा) फेक्चर हो गया था और उसकी उम्र 75 वर्ष थी एवं वह हार्ट की मरीज थी। डॉ. सिंघल ने न सिर्फ रिवर्स शोल्डर का प्रत्यारोपण किया बल्कि उसके फेक्चर को भी फिक्स करके इलाज किया और ज्वाइंट क को रिकस्ट्रक्ट किया तथा उनका शोल्डर (कंधा) पूरी तरह ठीक हो गया है और वह अपने रोजमर्रा के कार्य अच्छी तरह से कर पा रही है।
डॉ. सिंघल ने इस प्रकार की सर्जरी के लिए विदेश में इंग्लैंड और जर्मनी में ट्रेनिंग लिया है। डॉ. सिंघल ने अभी तक 10,000 से अधिक जोड़ों की सर्जरी की है।