रायपुर : शहर के अलग-अलग इलाकों में बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की लगातार कर्रवाई के बाद भी बदमाशों का हौसला बढ़ा हुआ है। बदमाश बेबाक होकर अपने क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर घूम रहें हैं। लोगों को डरा धमका रहे हैं। वसूली कर रहे हैं। ऐसे ही 3 बदमाशों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।
टिकरापारा थाना पुलिस की टीम ने एमएमआई अस्पताल टिकरापारा के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को धमकाते एक बदमाश को पकड़ा।वह इलाके में खौफ बनाना चाह रहा था। आरोपी गोलू साहू को गिरफ्तार किया है। ऐसे ही नई बस्ती दुर्गा मंदिर रायपुर निवासी सादिक उर्फ मोना और ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर निवासी इद्दु खान को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1-1धारदार चाकू जब्त किया गया है। बदमाश आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 203/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई।