इस बार का शनिवार विशेष है. इसी दिन से पौष मास के शुक्ल पक्ष का आरंभ हो रहा है. इस दिन इस छोटे से उपाय से आप शनि देव की पा सकते हैं.
Shani Dev: शनि एक क्रूर और कठोर हृदय वाले ग्रह हैं. शनि की दृष्टि से लोग घबराते हैं. क्योंकि शनि की दृष्टि से इंसान, असुर यहां तक की देवता भी नहीं बच पाते हैं. एक पौराणिक कथा के अनुसार शनि की दृष्टि के कारण एक बार भगवान शिव को भी देव योनि से पशु योनि में जाना पड़ गया था. यही कारण है कि शनि की अशुभता से बचने का प्रयास करते हैं.
शनिवार का पंचांग (Panchang 24 December 2022)
पौष यानि पूस का महीना चल रहा है. पंचांग के अनुसार 24 दिसंबर 2022 को शनिवार है. इसी दिन से पौष मास का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो रहा है. इस दिन वृद्धि योग प्रात: 9 बजकर 26 मिनट तक रहेगी. इसके बाद ध्रुव योग प्रारंभ होगा. इसके साथ ही इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहने वाला है.