हिरण का शिकार : मृत हिरण के मांस को आपस में बाट रहे थे शिकारी, वन विभाग ने 5 आरोपीयो को दबोचा

महासमुंद : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। पिथौरा वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने हिरण शिकार कांड का भंडाफोड़ किया है। वन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शिकारियों में हड़कंप मच गया है।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम गिरना और छिंदौली में एक साथ दबिश दी गई, जहाँ से पाँच आरोपियों को तीन अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया और उसका मांस आपस में बाँट रहे थे।वन विभाग ने इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 34, 44 और 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय प्रथम श्रेणी पिथौरा में पेश कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
तलाशी के दौरान विभाग ने साढ़े छह किलो जीआई तार और बांस की खूंटी भी जब्त की है। इस कार्रवाई की जानकारी मंडलाधिकारी महासमुंद मयंक पांडेय को दी गई, जिनके निर्देश पर संयुक्त वन मंडलाधिकारी पिथौरा यू. आर. बंसत ने सर्च वारंट जारी किया।परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डड़सेना के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर और वन रक्षकों की बड़ी टीम ने दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया।