कांग्रेस नेता को पेशी में उपस्थित होने न्यायालय का नोटिस दीवार पर किया चस्पा
कोर्ट के आदेश पर आज मेमन के घर नोटिस चस्पा करने की तैयारी

रायपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस नैता आसिफ मेमन को सिविल लाइंस थाने में दर्ज ठगी के मामले में तीन दिसंबर को कोर्ट में पेश होने नोटिसचस्पा किया है। कांग्रेस नेता को कोर्ट में पेश होने का नोटिस उसकी फोटो सहित शुक्रवार को कोर्ट की दीवार पर चस्पा किया गया है। कोर्ट के आदेश पर यह नोटिस शनिवार को उसके घर पर भी चस्पा किया जाएगा। चस्पा किए गए नोटिस में इस बात का उल्लेख किया गया है कि आसिफ मेमन नोटिस तामिली से बचने के लिए छिप रहा है। साथ ही वह लंबे समय से पेशी में उपस्थित नहीं हो रहा है।
गौरतलब है कि, आसिफ मेमन के खिलाफ नूर बेगम ने सिविल लाइंस थाने में उसकी 75 हजार वर्गफीट जमीन तीन करोड़ नौ लाख 76 हजार रुपए में खरीदी करने का सौदा कर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आसिफ के खिलाफ सीजीएम कोर्ट ने 29 अगस्त को स्थायी वारंट भी जारी किया है। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं किए जाने पर महिला ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो वर्ष पूर्व आसिफ के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।