रायपुर : विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की तैयारी में कांग्रेस जुटी हुई है। इन तैयारियों के बीच सीएम बघेल और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार छत्तीसगढ़ में दौरा कर रहे हैं। इसी बीच सीएम बघेल का आज महासमुंद और रायपुर का दौरा है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शिवपुर चरचा और कटघोरा के बाकीमोंगरा में सभा को संबोधित करेंगे। सीएम की बात की जाए तो वे पांच आमसभा को संबोधित करने वाले हैं।
बता दें, सुबह 11:30 बजे सीएम बघेल महासमुंद के लिए रवाना होंगे 12:15 पर सरायपाली में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 1:25 बजे बसना में आमसभा करेंगे। 2:50 पर बागबाहरा में पहुंचेंगे, शाम 4 बजकर 5 मिनट पर आरंग में सभा करेंगे, वहीं रात 8 बजे रायपुर में आमसभा करने वाले हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा…
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे दो सभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे, दोपहर 1:10 पर शिवपुर चरचा में सभा करेंगे और 3 बजे कटघोरा के बाकीमोंगरा में सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे