रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। एक रात वो बस्तर के जगदलपुर में ही बिताएंगे। प्रदेश में नक्सल ऑपरेशन की जानकारी भी लेंगे। वो बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 14 नवंबर की शाम दिल्ली लौट जाएंगे। अमित शाह बस्तर ओलिंपिक में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। सरकार ने बस्तर के युवाओं को स्पोर्ट्स एक्टिविटी से जोड़ने के लिए इसकी शुरुआत की है।
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि, अमित शाह रायपुर में पुलिस के कार्यक्रम शिरकत करेंगे। इसके बाद बस्तर जाएंगे। दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 3 सवाल पूछे हैं। बैज ने कहा कि, क्या अमित शाह मनपसंद ऐप लॉन्च करने आ रहे हैं? आ ही रहे हैं तो ये भी बताएं क्या नगरनार स्टील प्लांट निजीकरण नहीं होगा? साथ ही बैज ने कहा कि, क्या वह बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा को बर्खास्त करेंगे?