CG रणजी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट : आयुष पांडेय के दोहरे शतक से छत्तीसगढ़ मजबूत, टीम ने बनाया अनोखा रिकार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उभरते क्रिकेटर आयुष पांडेय ने वर्तमान रणजी सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखते हुए असम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है। आयुष ने अपनी पारी में 401 गेदों का सामना करते हुए 26 चौके और 1 छक्के की मदद से 211 रनों कर पारी खेली है।

उल्लेखनीय कि, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्राफी के मुकाबले में असम के खिलाफ टास जीतकर छत्तीसगढ़ ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 95.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 289 रन बनाये। असम की ओर से कप्तान देनिश दास ने 104 रन और घडीगांवकर ने 61 रनों की पारी खेली। छत्तीसगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज रवि किरण ने 5 विकेट लिये। रवि किरण ने प्रथम श्रेणी में 7वीं बार और इस साल लगातार दूसरी बार 5 या उससे अधिक विकेट प्राप्त किये। उनके अतिरिक्त आशीष चौहान ने 3 विकेट लिए।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आयुष का पहला दोहरा शतक

वहीं असम के 289 रनों का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी पहली पारी में 143 ओवरों में 9 विकेट खोकर 500 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। छत्तीसगढ ने रणजीट्राफी में 8वीं बार और इस साल लगातार चौथी बार मैच की एक पारी में 500 या उससे अधिक रन बनाने का किर्तिमान बनाया। छत्तीसगढ़ की ओर से आयुश पांडेय ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा लगाते हुये शानदार 211 रनों की पारी खेली। इस दौरान आयुष ने 401 गेदों का सामना किया और 26 चौके, 1 छक्का जड़ा। आयुष के अलावा अजय मंडल ने 69 रन, एकनाथ केरकर ने 50 रनों का योगदान दिया।

छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी बढ़त

असम की ओर से राहुल सिंह और मुख्तार हुसैन ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक असम ने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवरों में 1 विकेट खोकर 58 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ की ओर से रवि किरण ने 1 विकेट प्राप्त किया। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ 153 रनों से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button