रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आचार संहिता प्रभावी है. जिसके चलते पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई रहा है. राजधानी रायपुर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है, पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर चेक पॉइंट बनाकर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें सिर्फ रायपुर जिले से अब तक सोना-चांदी और कैश मिलाकर कुल 5 करोड़ 21 लाख की जब्ती की कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक रायपुर जिले में पिछले 2 माह की कार्रवाई में 5 करोड़ 21 लाख रुपये जब्त किए है जिसमें 3 करोड़ 26 लाख रूपये का सोना-चांदी के अलावा बहुमूल्य धातु और करीब 1 करोड़ 95 लाख नगद शामिल है. जिला प्रशासन की ओर से गठित विशेष टीम की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देश पर टीम राष्ट्रीय राजमार्गों और शहर के बाहरी क्षेत्रों में निगरानी रख रही है जिसके कारण लगातार नकद रुपये बरामद हो रहे हैं.
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारियों सहित पुलिस की टीम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चला रही. फिक्स चेकिंग पाइंट लगाने के साथ ही पैदल पेट्रोलिंग कर आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की सघन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर लगातार चेकिंग की जा रही है.
पिछले 2 महीने में रायपुर पुलिस की जिले में की गई कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 852 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, इनमें नारकोटिक्स के 40 प्रकरण दर्ज किए गए है, इसके अलावा 350 किलोग्राम गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए.
आर्म्स एक्ट के के तहत 226 प्रकरण दर्ज कर 230 लोगों को जेल भेजा गया है, इसके अलावा अपराधियों से 233 चाकू/गुप्ती/तलवार और 2 देसी कट्टे जब्त किए गए है। वहीं रायपुर जिले में निवासरत शस्त्र लाइसेंसेदारानों के 1570 शस्त्र विभिन्न थानो में जमा कराये गये हैं.
रायपुर पुलिस ने अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है, जिसमें धारा 151 के तहत 1347 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इसके अलावा धारा 109 के तहत 72, धारा 110 के तहत 348 और धारा 107,116 के तहत 4713 लोगों पर कार्यवाही कर बाउंड ओवर कराया गया.
रायपुर पुलिस ने आदतन बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 33 ज़िलाबदर के प्रकरण प्रस्तुत किए हैं. वहीं 3 अन्य आदतन अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण प्रस्तुत किया हैं.
रायपुर पुलिस ने गिरफ़्तारी एवं स्थायी वारंटियों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाते हुए पिछले 2 माह में कुल 2310 वारंट तामील करने में सफलता हासिल की है जिसमें से कुछ 5 वर्षों से पूर्व से भी फ़रार थे.
गौरतलब हैं कि पिछले 2 माह में गणेश झांकी जैसे बड़े आयोजन को भी शांतिपूर्वक बिना किसी घटना के संपन्न कराया गया. डीजे, धूमाल, लाउडस्पीकर, प्रेशर हॉर्न के खिलाफ हो रही शिकायतों को देखते हुए इन पर भी कड़ी कार्यवाही की गई है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 70 से अधिक डीजे/धूमाल जब्त किया है। MV ऐक्ट एसई संबंधित चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट को ढकते हुए और पदनाम नाम लगी पट्टिकाएं भी हटवायी गयीं है.