CG News: हेल्थ सेंटरों की ओपीडी में कोताही : 54 को नोटिस, अब डॉक्टरों को देना होगा जीपीएस लोकेशन

रायपुर। CG News: प्राथमिक उपचार की सुविधा देने वाले हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक के डॉक्टर सहित चिकित्सकीय स्टाफ ओपीडी संचालन में कोताही बरत रहे हैं। सीएमएचओ ने व्यवस्था सुधारने 4 हमर अस्पताल और 50 हमर क्लीनिक के प्रभारी डॉक्टरों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। दो शिफ्ट यानी सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक संचालित ओपीडी में ड्यूटी वाले डॉक्टर को जीपीएस लोकेशन के साथ अटेंडेंस भेजना होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर के समीप ही लोगों को सर्दी-बुखार जैसी समस्या के इलाज के लिए हमर क्लीनिक और बड़ी परेशानी के निदान के लिए हमर अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।
CG News: इसके माध्यम से चौबीस घंटे और सातों दिन इमरजेंसी सेवा देनी है और शासकीय अवकाश को छोड़कर शेष दिनों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक ओपीडी में मरीजों की जांच की जानी है। पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ समय पर अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इस पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गंभीरता दिखाई है और सभी हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोटिस देकर सुधर जाने की चेतावनी दी है। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि उन्हें ड्यूटी में उपस्थिति के दौरान अपने जीपीएस लोकेशन के साथ तस्वीर खींचकर शेयर करना होगा।
नए डाक्टरों की नियुक्ति
CG News: उपचार सुविधा को बेहतर बनाए रखने के लिए संचालित किए जाने वाले हमर क्लीनिक में नए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई वबर है। इसके साथ हमर अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ सहित अन्य स्टाफ तैनात किया गया है। हमर क्लीनिक में उपचार के साथ टीकाकरण की सुविधा दी जाती है। हमर अस्पताल में विभिन्न तरह के इलाज के साथ महिलाओं को प्रसव की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
चार स्थानों में हमर अस्पताल
CG News: रायपुर में चार स्थानों में हमर अस्पताल का संचालन किया जाता है। इनमें भाठागांव, गुढ़ियारी, राजातालाब तथा भनपुरी में हमर अस्पताल का संचालन किया जाता है। इन सभी स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन होने वाली ओपीडी में मरीजों की संख्या डेढ़ से दो सौ के बीच होती है। शासन द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाना है।
लापरवाही पर कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि, तमाम हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक में दो शिफ्ट में ओपीडी का संचालन किया जाना है। इसके लिए सबको नोटिस जारी किया गया है। नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।