CG नगरीय निकाय चुनाव : शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगी मीनल चौबे और दीप्ति दुबे

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखरी तारीख है। रायपुर से शक्ति प्रदर्शन के साथ मीनल चौबे नामांकन दाखिल करेंगी। 70 वार्डो के पार्षद प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे।
एकात्म परिसर से भव्य नामांकन रैली निकाली जाएगी। प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम मौजूद रहेंगे। रैली में भाजपा के विधायक समेत दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। वहीं कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे आज नामांकन भरेंगी। दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन से नामांकन रैली निकलेगी। वरिष्ठ नेताओं, पार्षद प्रत्याशियों के साथ रैली निकलेगी। दीप्ति दुबे शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगी।