CG महाशिवरात्रि विशेष : अद्भुत है सिद्धेश्वर महादेव धाम, चमत्कारी स्वयंभू शिवलिंग की निरंतर बढ़ती जा रही है आकृति

बलौदा बाजार। भगवान भोलेनाथ की भक्ति एवं आराधना का पर्व महाशिवरात्रि शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन शिव भक्त पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित सिद्धेश्वर महादेव धाम एक ऐसा दिव्य स्थल है, जहां एक स्वयंभू शिवलिंग विराजमान है, जिसकी आकृति निरंतर बढ़ती जा रही है। इस पावन स्थल पर महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष मेले और महायज्ञ का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु एवं संत शामिल होते हैं।

यह प्राचीन मंदिर बलौदाबाजार जिले के राजधानी मार्ग पर ग्राम संडी से 6 किलोमीटर दूर जारा गांव में स्थित है। मंदिर की स्थापना का एक रोचक इतिहास है। कहा जाता है कि पहले जिस स्थान पर यह शिवलिंग था, वहां एक घुरुवा (कूड़ा डालने की जगह) हुआ करती थी। जब गांव के लोगों ने इस स्थान की सफाई की, तो वहां एक छोटा सा शिवलिंग प्रकट हुआ। गांव के मालगुजार हीरालाल अग्रवाल के पूर्वजों ने वहां एक छोटा सा मंदिर बनवाया। धीरे-धीरे शिवलिंग का आकार बढ़ने लगा, और इसकी ख्याति पूरे जिले छत्तीसगढ़ में फैल गई।

4 फीट ऊंचा हो चुका है शिवलिंग 

ग्रामवासियों ने जनसहयोग से मिलकर उक्त स्थान पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया। यह शिवलिंग आज भी जमीन की सतह से लगभग 5 फीट नीचे स्थित है, और इसे “स्वयंभू सिद्धेश्वर महादेव” के नाम से जाना जाता है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी सच्चे मन से भगवान शिव से मनोकामना मांगता है, उसकी इच्छा अवश्य पूर्ण होती है। वर्तमान में यह शिवलिंग लगभग 4 फीट ऊंचा हो चुका है, और बुजुर्गों के अनुसार, यह पहले बहुत छोटा था लेकिन निरंतर बढ़ता जा रहा है।

हर महाशिवरात्रि लगता है मेला 

महाशिवरात्रि के एक सप्ताह पूर्व गांव में विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनेक संत, महात्मा और श्रद्धालु भाग लेते हैं। महाशिवरात्रि के दिन यहां विशाल मेला लगता है, जहां भक्तगण भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सिद्धेश्वर महादेव धाम श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यदि आप भगवान शिव के अद्भुत चमत्कारों में विश्वास रखते हैं, तो यह स्थान आपके लिए अवश्य दर्शनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button