कोरबा. जिले में एक शराबी ने जमकर बवाल काटा है. शराबी ने पहले तो नशे में धुत होकर गांव में उत्पात मचाया. आरोपी आदतन शराबी बताया जा रहा है. शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान शराबी पुलिसकर्मी से भीड़ गया और थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद पुलिस आरक्षक ने भी शराबी युवक पर भी थप्पड़ बरसा दिए. मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिल्ली बोईदा का है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनिल नायक ने शराब पीकर गांव में जमकर उत्पात मचा रहा था. इससे परेशान गांव वालों ने पुलिस से शिकायत की. सूचना पर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची. लेकिन आरोपी अनिल का शराब के नशे में जोश हाई होने से उसने पुलिसकर्मी जितेंद्र रात्रै को भी नहीं छोड़ा. पहले तो आरोपी ने डॉयल 112 वाहन के पीछे के शीशे को तोड़ दिया. जब आरक्षक जितेंद्र ने आरोपी को थाने लेकर जाने के लिए वाहन में बैठाने की कोशिश की तो उसने कॉलर पकड़ लिया. जिसके बाद नशे में धुत आरोपी अनिल ने आरक्षक को थप्पड़ मार दिया. पुलिसकर्मी ने भी आरोपी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी एक आदतन शराबी है और इससे पहले भी कई बार मारपीट और गाली-गलौज की घटनाओं में शामिल रहा है। घटना के समय भी वह नशे में धुत था और गांव में लोगों से झगड़ा कर रहा था। उसके इस व्यवहार से गांव के लोग और उसके परिवार के सदस्य भी परेशान हैं।