CG Bird Flu Case: जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित हेचरी में शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन एन्फ्लुएन्जा के संक्रमण की पुष्टि हुई. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया. अब संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं. कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने जिला स्तरीय कॉम्बेक्ट टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेजा है. वहीँ अब संक्रमित इलाके में मुर्गी व अंडों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
CG Bird Flu Case: इधर, रायगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पोल्ट्री संचालकों निर्देश दिए गए हैं कि कोरिया क्षेत्र से किसी भी तरह की पोल्ट्री सामाग्री नहीं लाए. इस सम्बन्ध में रायगढ़ के सभी पोल्ट्री संचालकों से चर्चा की गई है.