खुद का मजाक बनवाकर दूसरों के चेहरे पर हंसी बिखेर रहे ‘संस्कारी बाबू’, कभी नेशनल हीरो थे Alok Nath

मुंबई : इस दुनिया में शायद ही कोई हस्ती होगी, जिसे अपने ऊपर बनते मीम या मजाक देख खुशी होती होगी। लेकिन आलोक नाथ ऐसी शख्सियत हैं, जिनपर सबसे ज्यादा मीम बनाए गए। आज भी अगर हम गूगल पर आलोक नाथ का नाम लिखकर सर्च करते हैं तो ‘आलोक नाथ मीम्स’ लिखकर जरूर आता है।

कोई भी मौका हो, यूजर्स ‘संस्कारी बापू जी’ के नाम से मशहूर आलोक नाथ का नाम साथ जोड़कर मीम्स बना ही देते हैं। लेकिन आलोक नाथ ने अपने ऊपर कसे जाने वाले तंज या मीम को हमेशा ही सकारात्मक नजरिए से लिया। बहुत ही कम होता है जब लोग खुद का मजाक बनता देख खुश होते हैं, लेकिन आलोक नाथ अपवाद हैं। यही नहीं, आलोक नाथ एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्मों में खुद से कम उम्र के एक्टरों के पिता का किरदार निभाया।

‘मंडे मोटिवेशन’ सीरीज में हम आपको Alok Nath के ‘मीम स्टार’ बनने की कहानी बताने जा रहे हैं। खुद को दूसरों के लिए हंसी का पात्र बनाना आसान नहीं है। इसके लिए जिगर चाहिए। लेकिन आलोक नाथ के पास वो जिगर है। भले ही लोग आज भी एक्टर के मीम बनाकर खूब हंसी-ठिठोली करते हों, भले ही खूब खिंचाई करते हों, लेकिन एक्टर इसे हमेशा पॉजिटिवली ही लिया है, जो सीखने लायक है।

बनना था हीरो और बन गए सपोर्टिंग एक्टर

Alok Nath Birthday: दस जुलाई 1956 में पैदा हुए आलोक नाथ 67 साल के हो चुके हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट होने के बाद आलोक नाथ मुंबई हीरो बनने आए थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें कैरेक्टर एक्टर बना दिया। पर सपोर्टिंग किरदारों से आलोक नाथ ने जो स्टारडम बटोरा, उसने उन्हें 80 के दशक में ‘नेशनल स्टार’ बना दिया था। 1986 में उन्होंने टीवी सीरियल ‘बुनियाद’ से तहलका मचा दिया था। आलोक नाथ स्टार बन चुके थे, और हर तरफ उन्हीं की चर्चा थी।

उससे पहले ‘गांधी’ से वह फिल्मों में आ चुके थे। लेकिन फिल्मों में पहचान ‘पिता’ बनकर मिली। कई फिल्मों में आलोक नाथ ने लीड हीरो या हीरोइन के पिता या बाबूजी का किरदार निभाया। सूरज बड़जात्या की फिल्मों में तो आलोक नाथ ‘बाबूजी’ के किरदार में ही नजर आए। उनके डायलॉग हमेशा ऐसे होते थे, जिनमें संस्कार, सभ्यता, पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की बातें होती थीं। आलोक नाथ जब अपने 20s में थे, तभी से उन्होंने पिता के किरदार निभाने शुरू कर दिए थे। यहां तक कि जब टीवी सीरियलों में आए, तो भी उन्हें पिता के ही रोल मिले।

जब मीम बने, ट्विटर पर दो दिनों तक छाए रहे आलोक नाथ

फिर वह पल भी आया, जब आलोक नाथ अचानक ही मीम की दुनिया का हिस्सा बन गए और गाहे-बगाहे ट्विटर पर छाए रहते। जनवरी 2014 में तो आलोक नाथ अचानक ही ट्विटर पर चर्चा में आ गए थे। लोगों ने आलोक नाथ के ऊपर जोक्स और मीम बनाकर शेयर करना शुरू कर दिया। मजेदार बात यह थी कि ये सारे मीम एक्टर के ‘संस्कारी बाबू जी’ वाले डायलॉग को लेकर बनाए गए थे। लोग इन्हें इंजॉय कर रहे थे। तब आलोक नाथ इससे बेखबर थे और वह दो दिनों तक ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे थे।

पहली बार मीम देख घबरा गए थे आलोक नाथ

आलोक नाथ के मीम देखकर लोग तब खूब हंसते थे। उनके मीम आज भी छाए रहते हैं। आज आलोक नाथ खुद पर बने मीम देख एकदम कूल महसूस करते हैं। पर शुरुआत में वह घबरा गए थे। आलोक नाथ ने इस बारे में 2014 में ‘रेडिफ’ को दिए इंटरव्यू में बताया था। एक्टर ने कहा था, ‘टीवी पर राजश्री की ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म आई। मैंने उसमें संस्कार और पारिवारिक मूल्यों का कोई डायलॉग बोला होगा।

उसी पर मीम बनाकर वायरल किए जाने लगे। सुबह से ही मुझे फोन आने लगे तो मेरे हाथ-पांव फूल गए। पत्नी ने पूछा कि क्या आपने कुछ कहा या किया जो आप ट्रेंड कर रहे हैं? मेरे होश उड़ गए थे। न तो मैं ट्विटर पर था और ना ही मेरा फेसबुक अकाउंट था। मैं टेक सेवी भी नहीं हूं। मैंने बच्चों से पूछा तो उन्होंने मुझसे रिलैक्स करने को कहा, और बोले कि रात को कुछ हुआ था और अब ट्विटर पर वायरल है। लोगों को मजा आ रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button