Bilaspur News: चलती कार की छत पर स्टंटबाज युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Bilaspur News: बिलासपुर। शहर के प्रमुख स्थल अग्रसेन चौक में देर रात कार की छत पर बैठकर स्टंट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोटर यान अधिनियम के तहत 5300 रुपए समन शुल्क भी वसूला। सिविल लाईन पुलिस ने तीनों को प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। तीनों युवाओं के माता-पिता को भी बुलाकर समझाइश दी गई है।

Bilaspur News: रविवार रात अग्रसेन चौक के पास तीन युवक कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे। एक युवक कार की छत पर बैठकर सिगरेट पी रहा था। जबकि दूसरा युवक सनरूफ पर खड़ा होकर स्टंट कर हंगामा मचा रहा था। उनकी इस हरकत का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने इसे गंभीरता से लिया। उनके मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने कार को नंबर के आधार पर चिन्हित कर वाहन मालिक को नोटिस भेजा। कार चालक पर मोटर यान अधिनियम के तहत समन शुल्क 5300 रुपए जमा कराया गया। साथ ही तीनों युवकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 170/126 व 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

अभिभावकों को समझाइश:–

आरोपी युवकों के माता-पिता को भी थाने बुलाकर समझाइश दी गई कि वे बच्चों पर नियंत्रण रखें और भविष्य में इस तरह के खतरनाक कृत्य न दोहराएं, जिससे उनकी और अन्य नागरिकों की जान खतरे में न पड़े।

पहले भी हुए हैं स्टंट के वीडियो वायरल:–

Bilaspur News: पूर्व में भी इमली पारा रोड पर एक युवक चलती बाइक में सामने अपनी गोद में युवती को बैठा कर बाइक चला रहा था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। कोटा रोड़ पर युवक चलती कार की चारों खिड़कियों से बाहर लटक कर स्टंट कर रहे थे। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। रिवर व्यू में अक्सर युवा बाइक व कार में स्टंट करते हुए नजर आ जाते है। जिस पर पुलिस वीडियो वायरल होने पर कार्यवाही करती है। पर ऐसा कर युवा अपने खुद की जान के साथ खिलवाड़ करने के अलावा दूसरों की जान से भी खिलवाड़ करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button