7 अप्रैल 2025 को हार्दिक खान कार से नाबालिक के नानी के घर गया। इस वक्त नाबालिक घर में अकेली थी। हार्दिक खान ने नाबालिग को अकेली पाकर मैं कुंवारा हूं, तुम्हें बहुत पसंद करता हूं तुम बहुत अच्छी हो करते हुए जबरदस्ती रेप किया। इसके बाद 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को भी नाबालिक की नानी के घर पहुंच कर उसे अकेला पाकर शादी का झांसा देते हुए रेप किया। कल 10 अप्रैल को नाबालिक की मां उड़ीसा से घर आई तो नाबालिक ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद मां ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
आरोपी ने थाने में निगला ढक्कन
Bilaspur News: नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी हार्दिक खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लॉकअप में रखा गया था। रात को उसे खाना खाने के बाद पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल में पानी दिया गया। तब उसने ढक्कन को पानी के साथ निगल लिया। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने जब देखा तो तत्काल आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताई। फिर भी एहतियातन आरोपी को सिम्स लाया गया। डॉक्टर द्वारा डिस्चार्ज करने के बाद आज उसेअदालत में न्यायिक रिमांड में पेश किया जाएगा।