देश के महान विभूतियों को स्मरण कर निकली भारत जोड़ो यात्राः कुलबीर

राजनांदगांव। भारत जोड़ो यात्रा राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा भारत जोड़ो यात्रा शहर के उत्तर ब्लॉक के लखोली नाका से प्रांरभ हुई, जो वार्ड 35 व 36 का भ्रमण करते हुए धार्मिक स्थलों में श्रीफल भेंट कर व मत्था टेकते हुए देश के महान विभूतियों को याद करते हुए निकली।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरूण सिसोदिया के मार्गदर्शन व राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में राजनांदगांव विधानसभा के अंतर्गत उत्तर ब्लॉक के लखोली नाका चैक से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हुई जो लखोली राइस मिल चौक पहंुची, जहां पर दक्षिण मुखी हुनमान जी को प्रणाम करते हुए यात्रा आगे बढ़ी जो स्कूल चौक पहंुचने पर जय मां सिद्ध शीतला सेवा समिति में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात यात्रा संजय नगर में प्रवेश कर की जहां पर संत शिरोमणी रविदास जी व शंकर-हनुमान मंदिर में श्रीफल चढ़कार आगे बढ़ी, जो दुर्गा चौक स्थित अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व शंकर-.हनुमान मंदिर में पूजा कर नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी द्वारा निकाली भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य वार्डवासियों को बताया, जिस पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक हेमलाल साहू, समारू साहू, तेजराम साहू, दयाराम, अलखराम ने यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद यात्रा चक्कीपारा में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में श्रीफल चढ़ाकर आगे बढ़ी जो मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। इसके बाद यात्रा कुंआ चौक पहंुची, जहां पर मां दुर्गा की पूजा कर आज की यात्रा का समापन किया। यात्रा के दौरान कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार की वादा खिलाफी व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का पाम्पलेट वितरण करते रहे। यात्रा में वार्ड पार्षद भागचंद साहू व मनीष साहू सक्रिय रूप से शामिल रहे व वार्ड के नागरिकों व कांग्रेसजनों को इस यात्रा में शामिल किए।
विधानसभा भारत जोड़ो यात्रा प्रभारी व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने देश के महान विभूतियों का स्मरण करते हुए लखोली वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से केन्द्र की मोदी सरकार देश की जनता के साथ तानाशाही रवैय्ये अपना रही है और भारत के लोगों को सांप्रदायिकता के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है एवं देश को खंड-खंड करने का प्रयास कर रही है, उसको बचाने के लिए कांग्रेस के सम्मानित राहुल गांधी द्वारा देश प्रेम व भाईचारे की भावनाओं के साथ कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार जनहितकारी योजनाएं चलाकर गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी भाई सहित सभी वर्ग का ख्याल रख रही है। जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर हो रही है।
उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली ने इस यात्रा के माध्यम से सभी को आपसी भाईचारे के साथ रहने और देश में फैली वैमनस्यता को आपसी सौहार्द से दूर करना ही इस यात्रा का उद्देश्य बताया। आज की इस भारत जोड़ो यात्रा में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, नासिर जिंदरान, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, पार्षद चम्पु गुप्ता, महेश साहू, मोहिनी सिन्हा, सैययद अफजल अली, बबलू कसार, प्रमोद बागड़ी, एल्डरमैन एजाजूर रहमान, प्रभात गुप्ता, अतुल शर्मा, सुरेन्द्र देवांगन, शैलेश ठावरे, डा. राकेश कुमार, अमित जंघेल, इशांक खान, विशु अजमानी, दीनू साहू, सोनूराम साहू, मोहसिन कुरैशी, दुर्गेश धीवर, गोपी रजक, सतीश उके, रहीम मेमन, प्रभुराम साहू, ताजकुमार वाल्दे, गिरवर साहू, विपिन मडामे, रमन वर्मा, प्रियेश मेश्राम, रोहन चंद्राकर, युसूफ, अर्जुन सिंह, संदीप जायसवाल, भूपेन्द्र साहू, गौरव साहू, सुमित साहू, मनीष कुमार, रियाज खान, दिपेश ढीमर, हैदर, आशीष, सतीश, प्रेमू यादव, दीपक ढीमर, गौतम रजक, रितिक कुमार, जयेश साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button