मशहूर इनफ्लुएंसर और सिंगर अब्दु रोज़िक बिग बॉस के घर से बेघर हो चुके हैं. बीते काफी दिनों से अब्दु के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे थे. लेकिन आज हम इस रिपोर्ट के जरिए आपको अब्दु से जुड़ी एक ऐसी खुशखबरी देने जा रहे हैं जिसे सुन यकीनन आप खुशी से गदगद हो जाएंगे. बता दें अब्दु का इस दौरान घर से बेघर होना उनके लिए नुकसान की बात नहीं बल्कि फायदे का सौदा है. जी हां अब्दु के शो से जाने की वजह उनकी मेडिकल सिचुएशन नहीं बल्कि कुछ और है और वह सिचुएशन क्या है हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे.अब्दु रोज़िक के घर से जाने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. बिग बॉस के मेकर्स पर फैंस गुस्सा निकालते नजर आ रहे थे. ऐसे में हाल ही में अब्दु रोज़िक के इस इविक्शन से पर्दाफाश हुआ है. आपको बता दें अब्दु की एग्जिट की वजह उनके लिए एक लाइफ चेंजिंग अपॉर्चुनिटी बना है. लेटेस्ट खबरों की माने तो अब्दु के जाने की वजह एक ऐसा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है जिससे अब्दु की जिंदगी बदल सकती है. जी हां बिग बॉस में छाए अब्दु के हाथ बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स लग रहे हैं. अब्दु की मैनेजमेंट टीम ने बिग बॉस से दरख्वास्त कर उनके लिए घर के दरवाजे खुलवाए हैं.अब्दु के शो से जाने का दर्द उनके खास दोस्त शिव ठाकरे, साजिद खान, निमृत कौर और एमसी स्टैन के चेहरे पर साफ देखने को मिला था. उन्होंने रोते-रोते अब्दु रोज़िक को घर से रवाना किया था. घर का हर एक सदस्य उनके जाने पर इमोशनल होता नजर आया. लेकिन घबराने की बात नहीं है, खबरों की मानें तो अब्दु रोज़िक अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म करने के बाद कभी भी घर में वापसी कर सकते हैं.