बीजापुर में माओवादियों को बड़ा झटका, जवानों ने बंकर से भारी मात्रा में सामान बरामद किया

बीजापुर, छत्तीसगढ़: राज्य में माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्र स्थित मुर्कराजगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बंकर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।
कोबरा टीम को मिली बड़ी कामयाबी
नक्सल विरोधी अभियान के तहत कोबरा 208 बटालियन की टीम को यह सफलता मिली। जवानों ने पहाड़ी क्षेत्र में एक कंक्रीट के आरसीसी स्लैब से बने कमरे में छिपाकर रखा गया माओवादी डंप बरामद किया। बरामद सामान में 6 सोलर प्लेट, 6 जरकीन, 2 माओवादी वर्दी और 2 सीलिंग फैन शामिल हैं। साथ ही, जवानों ने 12 ऐसे स्थानों की पहचान कर उन्हें नष्ट किया, जहां माओवादी डंप छिपा कर रखते थे।
पहले भी मिल चुके हैं हथियार और विस्फोटक
इससे पहले भी कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगलों से जवानों ने माओवादियों द्वारा हथियार निर्माण के उपकरण, औजार और विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। इन इलाकों में लगातार सर्चिंग और गश्ती अभियान चलाकर सुरक्षाबल माओवादियों की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं।
शांति वार्ता के बीच बढ़ा आत्मसमर्पण का सिलसिला
एक तरफ माओवादी शांति वार्ता की पहल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आत्मसमर्पण की घटनाओं में भी तेजी आई है। इस बदले माहौल में सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और अभियान को और तेज कर दिया गया है।
नक्सलियों के खात्मे का काउंटडाउन शुरू
जवानों की सटीक रणनीति और निरंतर दबाव के चलते माओवादी अब सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। बार-बार हो रही डंप की बरामदगी से यह स्पष्ट हो गया है कि माओवादियों की तैयारियों पर करारा प्रहार किया जा रहा है। बीजापुर सहित बस्तर क्षेत्र में अब माओवादियों के खात्मे का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।