सूडान में अर्धसैनिक बलों पर वायु सेना का हवाई हमला, सत्ता के लिए जारी खूनी संघर्ष में एक भारतीय समेत 61 की मौत

खारतूम : सूडान में सत्ता पर नियंत्रण के लिए सेना तथा अर्धसैनिक बलों के बीच राजधानी खारतूम और अन्य इलाकों में खूनी संघर्ष छिड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की लड़ाई में रविवार को एक भारतीय समेत कम-से-कम 61 लोगों की मौत हो गई। हिंसा में लगभग 670 लोग जख्मी हुए हैं। मारे गए लोगों में विश्व खाद्य कार्यक्रम के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इन कर्मचारियों के मारे जाने की निंदा करते हुए कहा कि ये लोग अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे थे।
सेना और आरएसएफ के बीच महीनों के तनाव के बाद हुआ संघर्ष
मालूम हो कि खारतून, पास के शहर ओमडुरमैन और देश के अन्य मोर्चों पर भारी लड़ाई जारी है। दोनों पक्षों ने बख्तरबंद वाहनों और मशीनगनों को तैनात कर दिया है। वायु सेना की ओर से अर्धसैनिक बलों पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों प्रतिद्वंद्वी ताकतों के पास सिर्फ खारतूम में दसियों हजार लड़ाके हैं। सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच महीनों के तनाव के बाद संघर्ष हुआ है।
सेना प्रमुख और आरएसएफ के मुखिया के बीच छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई
सेना प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और आरएसएफ के मुखिया मोहम्मद हमदान दगालो पहले सत्ता में साझेदार थे, लेकिन अब दोनों में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है। 2021 में सूडान में तख्तापलट हुआ था और अब इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच संघर्ष लंबे समय तक जारी रह सकता है। दोनों पक्षों ने कहा है कि वे बातचीत के इच्छुक नहीं हैं।
अलबर्ट आगस्टाइन के रूप में हुई है मृत भारतीय की पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार तड़के बताया कि राजधानी खारतूम में रातभर गोलीबारी और विस्फोट की आवाजें आती रहीं। अल अरबिया टेलीविजन पर प्रसारित कुछ फुटेज में खारतूम के कुछ इलाकों में धुएं के घने गुबार दिखाए गए हैं। सूडान के सरकारी टीवी चैनल ने अपना प्रसारण बंद कर दिया है। इस बीच, खारतूम में भारतीय दूतावास ने बताया कि मृत भारतीय की पहचान अलबर्ट आगस्टाइन के रूप में हुई है।
खारतूम की स्थिति चिंताजनक- विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय नागरिक की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि खारतूम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। भारत उस देश के घटनाक्रमों पर नजर रखेगा। अलबर्ट आगस्टाइन केरल के कन्नूर जिले के रहने वाले थे। वे पूर्व सैनिक थे और पिछले कुछ वर्षों से डल ग्रुप कंपनी में सुपरवाइजर का काम कर रहे थे।
फोन पर बात करने के दौरान लगी गोली
अलबर्ट आगस्टाइन के पिता ने कहा कि दोनों पक्षों की गोलीबारी में उनके बेटे को गोली लगी। उस समय वे फोन पर किसी से बात कर रहे थे। अलबर्ट आगस्टाइन के स्वजन ने बताया कि उन्होंने उनका पार्थिव शरीर गृह नगर लाने के लिए सरकार को आवेदन दिया है।
वैश्विक शक्तियों ने की शांति की अपील
अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों ने सूडान में छिड़े सत्ता संघर्ष की निंदा की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दोनों पक्षों से तत्काल हिंसा छोड़ने और गतिरोध वाले मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत शुरू करने की अपील की है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने हिंसा की निंदा करते हुए सूडानी नेतृत्व से खून-खराबा रोकने का अनुरोध किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भी युद्धरत पक्षों से हिंसा बंद करने की अपील की है।