मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज साय कैबिनेट की पहली बैठक, कई फैसलों पर लगेगी मुहर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज साय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. ये बैठक दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर में होगी. इसमें सभी 14 मंत्री शामिल होंगे.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत-पुनर्वास पैकेज, राज्य के विकास कार्यों की प्राथमिकताएं और आने वाले विधानसभा सत्र से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और औद्योगिक निवेश जैसे क्षेत्रों में नई योजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना भी जताई जा रही है.