बीएसपी में हादसा: हॉट मैटल छिटकने से ऑयल में लगी आग, चपेट में आकर चार कर्मचारी झुलसे, दो गंभीर

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित भिलाई स्टील प्लांट में (BSP) मंगलवार को फिर हादसा हो गया। हॉट मैटल छिटकने से वहां पड़े ऑयल में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर चार कर्मचारी झुलस गए। हादसे के बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों कर्मचारी ठेका श्रमिक हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा एसएमएस-2 में हुआ है। यहां पर ठेका श्रमिक काम कर रहे थे। इसी दौरान शाम को अचानक पिघलता हुआ हॉट मैटल छिटका और आसपास फैले ऑयल पर गिरा। इसके चलते ऑयल में आग पकड़ ली और वहां काम कर रहे मजूदरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

हादसे की सूचना पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारियों को एंबुलेंस से मदद से बीएसपी के मेन अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां उनकी हालत देखकर सेक्टर-9 स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में श्रमिक रमेश मौर्य, राजू तांडी, अमित सिंह और रंजीत सिंह शामिल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button