Chhattisgarh Budget Live: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमने गोबर को गोधन बनाया, ‘भरोसे का बजट’, कर रहे हैं पेश

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। सीएम बघेल के कार्यकाल का अंतिम बजट होगा। चुनावी साल होने से नई सौगातों के साथ मुख्यमंत्री बघेल आखिरी बजट पेश करेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। बजट को राज्य सरकार ‘भरोसे का बजट’ के नाम से पेश कर रही है।

विधानसभा में सीएम बजट कर रहे पेश

विधानसभा में भूपेश बघेल  ‘भरोसे का बजट’, पेश कर रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने ‘बजट’ को दिया अंतिम रूप

विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘बजट’ को अंतिम रूप दिया।

बजट 2023′ के ब्रीफकेस पर गोबर पेंट से कलाकारी

गौठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र ब्रीफकेस पर उकेरा गया है। सीएम भूपेश बघेल ने ब्रीफकेस के साथ फोटो खिंचवाई है।

Watch Live

Twitter – https://twitter.com/ChhattisgarhCMO

Facebook – https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO

YouTube – https://www.youtube.com/watch?v=zxyCMmZYMOc

 

सीएम भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंच गए हैं। आज सदन में वह वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रस्तुत करेंगे ‘बजट’। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12.30 बजे अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करने जा रहे हैं।

सभी जिलों में मुख्यमंत्री के बजट भाषण का प्रसारण करेगी कांग्रेस

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री के बजट भाषण को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रसारण कर कार्यकर्ताओं सहित आमजनता को दिखाये जाने का निर्णय लिया गया है।

चुनाव से पहले अनुपूरक बजट भी ला सकती है सरकार

प्रदेश में यह पांचवीं सरकार है। इससे पहले राज्य गठन के बाद पहली बार कांग्रेस सरकार और फिर तीन बार भाजपा की सरकारें चुनाव से पहले ऐसा बजट पेश कर चुकी हैं । राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जरूरत पड़ने पर भूपेश सरकार चुनाव से पहले अनुपूरक बजट भी ला सकती है।

बजट से यह हैं उम्मीदें

माना जा रहा है कि इस बार का बजट एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये या इससे ज्यादा का हो सकता है

बजट में सरकार का पूरा फोकस गांव, गरीब, किसान,  मजदूर,  युवा और कर्मचारियों पर रहने की उम्मीद है

छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों को आवास देने की योजना भी लांच कर सकती है

इस कार्यकाल में भूपेश सरकार का यह आखिरी बजट होगा

 

सरकार पहली बार ई बजट करेगी पेश

छत्तीसगढ़ की सीएम भूपेश बघेल की सरकार पहली बार ई बजट पेश करेगी।  इससे पहले बता दें कि प्रदेश में बजट पेश करने की शुरुआत 2001 से हुई थी। तत्कालीन वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने करीब 1300 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया था। इसके बाद 2001-02 के लिए आम बजट आया।

एक लाख चार हजार 603 करोड़ रुपये का था पिछला बजट

पिछले साल 2022 का बजट एक लाख चार हजार 603 करोड़ रुपये का था। इसमें खास तौर पर पुरानी पेंशन योजना बहाल की गई थी। मूल निवासी छात्रों को व्यापम और पीसीएस की परीक्षा में परीक्षा शुल्क से छूट दी गई थी। इसके साथ ही विधायकों की निधि दो से बढ़ाकर चार करोड़ की गई थी। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान किया गया था।

सीएम ने कहा- इसलिए है भरोसे का बजट

उन्होंने कहा कि यह उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को ‘नवा छत्तीसगढ़’ बनने का संबल दिया है। यह वही भरोसा है जो आपने हमारे घोषणापत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है। हमने सरकार बनते ही महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था। इस दौरान बीते वर्षों में आई चुनौतियों से सभी परिचित हैं। चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां जिन्हें आप सब समझते हैं।

लेकिन यह कहते हुए गर्व होता है कि इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए हम बाहर निकले हैं और इस समय हम सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक हैं। आपके ही ‘भरोसे’ का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक हैं। सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है। देशभर में छत्तीसगढ़ ने धान खरीदी में भी रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रदेश में सुदूर अंचलों के आदिवासियों तक नई योजनाएं पहुंची हैं। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल देशभर की सरकारें अपना रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button